आइएसएफ कालेज में करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से जाब कैंब्रिज यूएसए के सहयोग से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:02 PM (IST)
आइएसएफ कालेज में करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार
आइएसएफ कालेज में करवाया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से जाब कैंब्रिज यूएसए के सहयोग से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार करवाया गया।

संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने बताया कि इस वेबिनार का उद्देश्य मॉलीकुलर बायोलाजी तकनीक का फार्मेसी शिक्षा एवं रिसर्च में योगदान पर ट्रेनिग देना था। इस वेबिनार में 1250 रजिस्ट्रेशन देश-विदेश से हुई। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग व आइक्यूएसी के कोआर्डिनेटर डा.सिद्धार्थ मेहन ने मुख्यतिथि डा. वाईके गुप्ता अध्यक्ष एम्स भोपाल एवं जम्मू का स्वागत किया। डा. वाईके गुप्ता ने वर्तमान में चल रही मॉलीकुलर तकनीक का फार्मेसी शिक्षा व कोविड-19 के दौरान की गई रिसर्च पर विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्पीकर डा. माईके पोल्स ने नई-नई मॉलीकुलर तकनीक का रिसर्च में योगदान के बारे में बताया। स्पीकर डा.एसएस शर्मा नाइपर मोहाली की ओर से मॉलीकुलर बायोलाजी तकनीक के बारे जानकारी दी गई व फार्मेसी शिक्षा में इसकी उपयोगिता की महत्ता बारे में बताया गया। वेबिनार के समापन पर डा. धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभी का अभिवादन किया। कोआर्डिनेटर डा. सिद्धार्थ मेहन ने सभी स्पीकर व मुख्यतिथियों का वेबिनार में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा.आरके नारंग, डा. सिद्धार्थ मेहन ने वेबिनार की सफलता पर सभी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी