एक कोरोना संक्रमित मिला, 441 लोगों के लिए सैंपल

। जिले में बुधवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अब एक्टिव केसों की संख्या नौ हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:02 PM (IST)
एक कोरोना संक्रमित मिला, 441 लोगों के लिए सैंपल
एक कोरोना संक्रमित मिला, 441 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में बुधवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अब एक्टिव केसों की संख्या नौ हो गई है। जिले में अब तक 233 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है। बुधवार को सेहत विभाग की टीमों ने 441 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे हैं।

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अब तक कुल 226638 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 144993 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 308 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 80 हजार लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि बुधवार को लगाए गए कैंपों में 1378 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। मोगा में 140,ढुडीके में 237,डरोली भाई में 245,ठठी भाई में 272,कोटइसेखां में 125 ,पत्तो हीरा सिंह में 359 लोगों ने टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि जिला सेहत विभाग ने जनवरी 2021 में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की थी। अब तक सात लाख 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है,लेकिन करीब 80 हजार लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि, वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लगवाएं।

ये है ब्लाक स्तर का आंकड़ा

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि मोगा में कोवैक्सीन लगवाने वाले 6680 लोगों तथा कोविशील्ड लगवाने वाले 15393

लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इसी तरह, डरोली भाई में को वैक्सीन जीरो, कोविशील्ड 6217,ढुडीके में को वैक्सीन 612, कोविशील्ड 7401, कोटइसेखां ब्लाक में कोवैक्सीन 9335,कोविशील्ड 9628,पत्तो हीरा सिंह ब्लाक में को वैक्सीन 740,कोविशील्ड 7621,ठठी भाई ब्लाक में कोवैक्सीन 8571 तथा कोविशील्ड 7508 सहित 25938 कोवैक्सीन तथा 54168 लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज नही लगवाई है।

chat bot
आपका साथी