श्री हेमकुंट स्कूल के एनएससी कैडेट्स ने चलाई स्वच्छता मुहिम

। पांच पंजाब ग‌र्ल्स एनएससी कमाडिग अफसर कर्नल आरएस सरोन की अगुआई में श्री हेमकुंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटईसे खां के एनसीसी जूनियर एवं सीनियर विग के कैडेट्स ने स्वच्छता मुहिम चलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 03:42 PM (IST)
श्री हेमकुंट स्कूल के एनएससी कैडेट्स 
ने चलाई स्वच्छता मुहिम
श्री हेमकुंट स्कूल के एनएससी कैडेट्स ने चलाई स्वच्छता मुहिम

संवाद सहयोगी,मोगा

पांच पंजाब ग‌र्ल्स एनएससी कमाडिग अफसर कर्नल आरएस सरोन की अगुआई में श्री हेमकुंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटईसे खां के एनसीसी जूनियर एवं सीनियर विग के कैडेट्स ने स्वच्छता मुहिम चलाई। इस दौरान स्वच्छता के प्रति हमारा फर्ज थीम को लेकर कविता प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों अपनी कविताओं से संदेश दिया कि सफाई घर से शुरू होकर आसपास तक होनी चाहिए। साफ सुथरे वातावरण में ही व्यक्ति तंदुरुस्त रह सकता है तथा सांस की बीमारियों का मुख्य कारण पर्यावरण का दूषित होना है। शिक्षकों ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का फर्ज बनता है कि स्कूल की भी सफाई रखें। इस पर कैडेट्स ने लाइब्रेरी की सफाई की। हेमकुंट संस्थाओं के चेयरमैन कुलवंत सिंह संधू व एमडी रंजीत कौर संधू ने बच्चों से विचार साझा करते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखना चाहिए, ताकि हमारे देश को स्वच्छ बनाया जा सकें। प्रिसिपल रमनजीत कौर ने कहा कि सफाई अभियान के साथ-साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना भी हम सभी का फर्ज है।

chat bot
आपका साथी