एनआरआइ लौटा तो खाली कोठी में मिली 90 पेटी शराब

मोगा संत नगर में खाली पड़ी एक एनआरआइ की कोठी में कुछ समय से उसी का भतीजा अवैध शराब स्टोर कर वहां से तस्करी करता था। एनआरआइ लौटकर मोगा स्थित अपनी कोठी देखने पहुंचा तो कोठी के ताले टूटे पड़े थे और अंदर शराब की बड़ी संख्या में पेटियां पड़ी थीं। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि उसी का भतीजा यहां पर शराब लाकर स्टोर करता था। यहीं से वह अन्य व्यक्तिों के साथ शराब की तस्करी करता था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:18 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:30 AM (IST)
एनआरआइ लौटा तो खाली कोठी में मिली 90 पेटी शराब
एनआरआइ लौटा तो खाली कोठी में मिली 90 पेटी शराब

संवाद सहयोगी, मोगा

संत नगर में खाली पड़ी एक एनआरआइ की कोठी में कुछ समय से उसी का भतीजा अवैध शराब स्टोर कर वहां से तस्करी करता था। एनआरआइ लौटकर मोगा स्थित अपनी कोठी देखने पहुंचा तो कोठी के ताले टूटे पड़े थे और अंदर शराब की बड़ी संख्या में पेटियां पड़ी थीं। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि उसी का भतीजा यहां पर शराब लाकर स्टोर करता था। यहीं से वह अन्य व्यक्तिों के साथ शराब की तस्करी करता था।

इस बारे में थाना सिटी-1 पुलिस ने इस मामले में संत नगर स्थित एनआरआइ की कोठी से 90 पेटी शराब जब्त करने के साथ शराब तस्करी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं बंद कोठी में बड़ी मात्रा में शराब मिलने की जानकारी पर डीएसपी सिटी बरजिदर सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंचे।

इस बारे में थाना सिटी-1 के जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि सरपंच लखविदर सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी ठाडा जिला फरीदकोट ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया है कि उसके फूफा एनआरआइ साहिब सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी मनावा की एक कोठी संत नगर मोगा में है। उसके फूफा कनाडा में रहते हैं। गत 12-13 नवंबर की रात को वह भारत लौटकर उसके घर पहुंचे थे। 23 नवंबर को अपने फूफा के साथ वह संत नगर वाली कोठी देखने गए थे। इस दौरान कोठी का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और अंदर जाकर देखा तो कमरे के ताले टूटे पड़े थे और वहां भारी मात्रा में शराब पड़ी हुई थी।

इस बारे में जब उन्होंने पड़ोसियों से पता किया तो बताया गया कि वहां पर उन्हीं का भतीजा मनप्रीत सिंह, एक अन्य व्यक्ति कुलवंत सिंह शराब स्टोर कर इसकी तस्करी करते हैं। इसके बाद सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 40 पेटी शराब मार्का फ‌र्स्ट च्वाइस व 50 पेटी शराब थानेदार मार्का जब्त की। साथ ही इसके आरोप में मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पुत्र गुलाब सिंह निवासी संत नगर मोगा व कुलवंत सिंह पुत्र मघर सिंह निवासी लंडेके समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी