कोरोना से एक की मौत, चार हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना का संक्रमण घटने लगा है इसका मतलब यह नहीं कि सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं करना।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:02 AM (IST)
कोरोना से एक की मौत, चार हुए स्वस्थ
कोरोना से एक की मौत, चार हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, मोगा : जिले में कोरोना का संक्रमण घटने लगा है इसका मतलब यह नहीं कि सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं करना। संक्रमण को रोकने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क जरूर पहनें। सिविल सर्जन डा. हरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जबकि एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित चार मरीजों ने रविवार को कोरोना पर जीत हासिल की है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 26 हो गई है, जिनमें से छह मामलों को होम आइसोलेट और 14 मामलों को लेवल 2 आइसोलेशन सेंटर्स में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 56711 कोरोना सैंपल एकत्रित किए, जिनमें से 43535 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 226 की रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुल 172 सैंपल एकत्रित किए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात एकमात्र रास्ता है।

chat bot
आपका साथी