कोरोना को हराकर चार हुए स्वस्थ, 4435 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

। जिले में सोमवार को कोरोना के छह संक्रमितों में से चार की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:36 PM (IST)
कोरोना को हराकर चार हुए 
स्वस्थ,  4435 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना को हराकर चार हुए स्वस्थ, 4435 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, मोगा

जिले में सोमवार को कोरोना के छह संक्रमितों में से चार की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। इस समय जिले में मात्र दो एक्टिव केस हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। सोमवार को सेहत विभाग की टीमों ने 500 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे हैं।

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि सोमवार को जिले में चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ कोई नया नहीं मिला है। अब तक कुल 223832 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं, जिनमें से 143053 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 323 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। अब तक जिले के कुल 8432 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।

ऐसे करें संक्रमण से बचाव

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने लोगों कोरोना से बचने के लिए हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं। प्रत्येक दो व्यक्तियों में कम से कम कार्य स्थल व दुकानों पर एक मीटर की दूरी हो। सैनिटाइजर का उपयोग करें। खांसते या छींकते समय अपने नाक और मुंह ढक कर रखें। किसी के हाथों को छूने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर सामान्य उपयोग की वस्तुओं को छूने से बचें। खुले में न थूकें। अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है तो खुद को क्वारंटाइन करने को पहल दें आदि नियमों के बारे अवगत करवाया गया है

वैक्सीनेशन मुहिम में आई तेजी

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि सोमवार को मोगा में 407,ठठी भाई में 1359 ,डरोली भाई में 523,ढुडीके में 1186,कोटइसेखां में 79 पत्तो हीरा सिंह में 881 लोगों समेत 4435 ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी