कोरोना को हराकर दो हुए स्वस्थ, 420 लोगों के लिए सैंपल

जिले में रविवार को दो लोग कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। अब जिले में पांच एक्टिव केस हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:40 PM (IST)
कोरोना को हराकर दो हुए स्वस्थ,  420 लोगों के लिए सैंपल
कोरोना को हराकर दो हुए स्वस्थ, 420 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में रविवार को दो लोग कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं, कोरोना का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। अब जिले में पांच एक्टिव केस हैं।

इन संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अब तक जिले के 231 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। रविवार को सेहत विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से जांच के लिए 420 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि रविवार को कोई नया केस नहीं आया है। सेहत विभाग की टीमों ने कोविड टेस्ट के लिए 420 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे है। अब तक जिले में कुल 179723 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 113633 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि 183 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक जिले के कुल 8378 लोग संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में 2769 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में रविवार को 2769 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इस संबध में जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक सिगला ने बताया कि मोगा में 558 ,डरोली भाई में 433 ,ढुडीके में 484, ठठी भाई में 426 ,कोटइसेखां में 412 ,पत्तों हीरा सिंह में 456 समेत 2769 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी