राहत : नहीं मिला कोई नया संक्रमित, 469 लोगों के लिए सैंपल

। जिले में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमण का केस रिपोर्ट न होने से राहत रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:19 PM (IST)
राहत : नहीं मिला कोई नया 
संक्रमित,  469 लोगों के लिए सैंपल
राहत : नहीं मिला कोई नया संक्रमित, 469 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमण का केस रिपोर्ट न होने से राहत रही। अब जिले में 11 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को सेहत विभाग की टीमों ने 469 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं ।

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि मंगलवार को कोई भी नया केस नहीं मिला है। सेहत विभाग की ओर से अब तक कुल 214625 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें 139058 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 260 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 8415 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 233 लोगों की मौत हो चुकी है।

4138 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि मंगलवार को मोगा में 430, डरोली भाई में 718,ढुडीके में 537, ठठी भाई में 734,पत्तो हीरा सिंह में 1719 सहित कुल 4138 ने वैक्सीन लगवाई है।

लाला लाजपत राय कालेज में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लाला लाजपत राय इंजीनियरिग कालेज घलकलां में सिविल अस्पताल मोगा के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इस दौरान कुछ विद्यार्थियों ने पहली, जबकि कुछ ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। सिविल अस्पताल से आई मेडिकल टीम का कालेज मैनेजमेंट के चेयरमैन केके कौड़ा, समूह प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य डा. रमेश बांसल, एडवोकेट हीरा लाल शर्मा, रंजीत सिंह बराड़, मनिदर गिल ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया। कालेज की प्रिसिपल डा. हरप्रीत कौर एवं एमबीए के डायरेक्टर डा. एपी मेहता समेत डीन आफ कालेज, विभाग प्रमुख व छात्र उपस्थित थे। चेयरमैन केके कौड़ा ने कहा कि उनका कालेज पंजाब सरकार की ओर से दिए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कैंप का आयोजन करता है तथा आगे भी इसी तरह कैंप लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी