हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियों समेत नौ गिरफ्तार

जिला पुलिस ने नशीले पदार्थो समेत नौ आरोपितों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है। थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव रनिया में 160 प्रतिबंधित गोलियों समेत भिदर सिंह उर्फ भिदा निवासी रनिया को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:56 PM (IST)
हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियों समेत नौ गिरफ्तार
हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियों समेत नौ गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला पुलिस ने नशीले पदार्थो समेत नौ आरोपितों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है। थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव रनिया में 160 प्रतिबंधित गोलियों समेत भिदर सिंह उर्फ भिदा निवासी रनिया को गिरफ्तार किया है। थाना फतेहगढ़ पंजतूर में तैनात सहायक थानेदार गुरपाल सिंह ने बताया कि गांव में गश्त करते हुए 15 किलो पूरा पोस्त समेत कुलविदर सिंह निवासी गांव रुकने वाला कलां जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। थाना सदर में तैनात सहायक परमदीप सिंह ने बताया कि गांव धल्लेके के पास गश्त करते हुए 25 ग्राम हेरोइन समेत खुशहाल सिंह निवासी कालेके हठाड जिला फिरोजपुर तथा सतवंत सिंह सिंह निवासी मच्छी बुगरा जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है।

थाना समालसर में तैनात सहायक थानेदार गुरनैब सिंह ने बताया कि गांव रोड डे के पास सौ प्रतिबंधित गोलियों समेत मिटू सिंह निवासी रोडे को गिरफ्तार किया है। थाना समालसर में ही तैनात सहायक थानेदार सुखविदर सिंह ने बताया कि गांव रोडे में गुरदीप सिंह को 120 प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया है। थाना सदर में तैनात हवलदार मनजिदर सिंह ने बताया कि गांव किली गांदरा के पास गश्त करते हुए नौ बोतल अवैध शराब समेत बलजीत सिंह उर्फ काला निवासी कश्मीर बस्ती वाली किली गांदरा को गिरफ्तार किया है। थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार सिकंदर सिंह ने बताया कि गांव मीनिया में गश्त करते हुए सात बोतल अवैध शराब समेत मनदीप कौर निवासी मीनियां को गिरफ्तार किया है। थाना बाघापुराना में तैनात सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि गांव लंगेआना पुराना में नौ बोतल अवैध शराब समेत दलजीत सिंह उर्फ गग्गी को गिरफ्तार किया है। थाना समालसर ही तैनात सहायक थानेदार गुरनैब सिंह ने बताया कि गांव दल्लू वाला में 70 लीटर लाहन समेत बलजिदर सिंह निवासी दल्लूवाला को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी