प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार

। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित गोलियों और अवैध शराब के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:19 PM (IST)
प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब  के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार
प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा

जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित गोलियों और अवैध शराब के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

थाना सदर में तैनात सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव घल्लकलां में गश्त के दौरान 420 प्रतिबंधित गोलियों के साथ हरदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 20 बस्ती सादा वाली को गिरफ्तार किया। इसी तरह, थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार हरबिदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव भागीके में गश्त करते हुए 250 प्रतिबंधित गोलियों समेत जगदीप सिंह निवासी भागीके को गिरफ्तार किया। थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार परमिदर सिंह ने बताया कि उन्होंने होटल देव के नजदीक नाकेबंदी करते हुए 16 बोतल अवैध शराब के साथ मनजिदर सिंह निवासी बस्ती सादा वाली को काबू किया। उधर, थाना सिटी साउथ में ही तैनात सहायक थानेदार पिपल सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव सिघावाला स्थित एक घर पर छापेमारी की, जहां से 40 लीटर लाहन समेत अमनदीप सिंह निवासी सिघावाला को गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह, थाना सदर में तैनात सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव धल्लेके में गश्त करते हुए 36 बोतल अवैध शराब के साथ बलदेव सिंह निवासी धल्लेके को गिरफ्तार किया है। थाना बाघापुराना में तैनात सहायक थानेदार कुलवंत सिंह ने गांव फूलेवाला के पास गश्त करते हुए कर्ममजीत सिंह निवासी फूलेवाला को 15 किलो लाहन समेत गिरफ्तार किया। थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव बीड राऊके में गश्त करते हुए नौ बोतल अवैध शराब समेत निक्का सिंह निवासी बीड़ राऊके को गिरफ्तार किया। थाना निहाल सिंह वाला में ही तैनात हवलदार राजा सिंह ने बताया कि उन्होंने बीड़ राऊके में गश्त करते हुए 80 लीटर लाहन बरामद करते हुए जगसीर सिंह को गिरफ्तार किया। उधर, थाना कोट इसे खां में तैनात सहायक थानेदार कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव राजा वाला में गश्त करते हुए एक घर में छापेमारी की जहां से 60 लीटर लाहन बरामद करते हुए मंगल सिंह निवासी राजा वाला को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी