प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार

। जिला पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों अवैध शराब और लाहन के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:26 PM (IST)
प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार
प्रतिबंधित गोलियों व अवैध शराब के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा

जिला पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों, अवैध शराब और लाहन के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कस्बा के गांव चक भोरा में गश्त करते हुए 200 प्रतिबंधित गोलियों के साथ अवतार सिंह उर्फ शंटी निवासी किशनपुरा कलां को गिरफ्तार किया। इसी तरह, थाना कोटईसेखां में तैनात सहायक थानेदार कर्मदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने कस्बे में गश्त करते हुए 100 ग्राम हेरोइन के साथ संदीप उर्फ सीपा निवासी टैंकी वाला मोहल्ला मल्लांवाला फिरोजपुर व जगदीप सिंह उर्फ काकू बस्ती सीवियां बठिडा को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव नंगल में गश्त करते हुए 1500 प्रतिबंधित गोलियों के साथ मोटरसाइकिल पीबी25जी- 9134 पर सवार अमनदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह निवासी रसूलपुर को काबू किया। थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार जसविदर सिंह ने बताया कि उन्होंने कोटकपूरा रोड छाबड़ा डेयरी के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर उन्होंने निगाहा रोड को जाने वाली सड़क से 24 बोतल अवैध शराब समेत सनी कुमार निवासी शेखां वाला चौक को गिरफ्तार किया।

इसी तरह, थाना सिटी साउथ में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआइए स्टाफ मोगा में तैनात सहायक थानेदार वरिदर कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव रामा में गश्त करते हुए 64 बोतल अवैध शराब सहित लक्ष्मण सिंह उस लछू निवासी गांव रामा को काबू किया। थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव माछीके में गश्त के दौरान 40 लीटर लाहन के साथ सतनाम सिंह निवासी नवां माछीके को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव लोपों में गश्त करते हुए 12 बोतल अवैध शराब के साथ तेजा सिंह उर्फ कालू निवासी गांव मीनिया को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी