'अगले वर्ष तक गो ग्रास रथ की संख्या 25 तक हो जाएगी'

। जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा अग्रणी रहने वाली नेकी दी हट्ट की विशेष बैठक संस्थापक गगन नोहरिया की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:39 PM (IST)
'अगले वर्ष तक गो ग्रास रथ की संख्या 
25 तक हो जाएगी'
'अगले वर्ष तक गो ग्रास रथ की संख्या 25 तक हो जाएगी'

संवाद सहयोगी,मोगा

जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा अग्रणी रहने वाली नेकी दी हट्ट की विशेष बैठक संस्थापक गगन नोहरिया की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए गगन नोहरिया ने कहा कि नेकी दी हट्ट संस्था की ओर से गोसेवा हेतु शुरू किए गए तीन गोग्रास रथ की सफलता को देखते हुए शहर वासियों के सहयोग से दो और गो ग्रास रथ शुरू किए जा रहे हैं जो कि न्यू टाऊन तथा जवाहर नगर क्षेत्रों में से गोसेवा हेतु गोग्रास इकट्ठा करेंगे। गगन नोहरिया ने संस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु सभी सदस्यों का सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी किया। बैठक के दौरान उपस्थित अंकुर गोयल तथा चरणजीत शर्मा ने गगन नोहरिया को कहा कि यदि शहर वासियों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो अगले वर्ष तक शहर में चलने वाले गो ग्रास रथों की संख्या 20 से 25 तक कर दी जाएगी। इस मौके नेकी दी हट में जरूरतमंद लोगों को बांटे जाने वाले सामान को लोगों से इकट्ठा करने संबंधी विचार-विमर्श भी किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। इस अवसर पर गगन नोहरिया, अंकुर गोयल, दमन ग्रोवर, हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, चरणजीत शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी