आइएसएफ कालेज में नेशनल फार्माको विजिलेंस सप्ताह का शुभारंभ

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से विश्व पेशेंट सेफ्टी दिवस एवं नेशनल फार्माको विजिलेंस का भव्य शुभारंभ मुख्यतिथि डा. वाईके गुप्ता अध्यक्ष एम्स भोपाल एंड जम्मू विशिष्ठ अतिथि की ओर से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:34 PM (IST)
आइएसएफ कालेज में नेशनल फार्माको विजिलेंस सप्ताह का शुभारंभ
आइएसएफ कालेज में नेशनल फार्माको विजिलेंस सप्ताह का शुभारंभ

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से विश्व पेशेंट सेफ्टी दिवस एवं नेशनल फार्माको विजिलेंस का भव्य शुभारंभ मुख्यतिथि डा. वाईके गुप्ता अध्यक्ष एम्स भोपाल एंड जम्मू, विशिष्ठ अतिथि की ओर से किया गया।

इस दौरान डा. एचएस रिहान डायरेक्टर एवं प्रोफेसर लेडीहारडी मेडिकल कालेज नई दिल्ली, चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग, डा. अमित शर्मा, डा.शमशेर सिंह, प्रो. सौरभ कोसे, डा. पूजा चावला ने आफलाइन एवं डा. विकास मेंदी पीजीआइ चंडीगढ़ ने आनलाइन ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता एवं वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने आए हुए मुख्यतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी एवं बताया कि व‌र्ल्ड पेशेंट सेफ्टी दिवस डब्लयूएचओ की ओर से प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को आयोजित किया जाता है तथा 17 सितंबर से 23 सितंबर के बीच में राष्ट्रीय फार्माको विजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया है। मुख्यतिथि डा. वाईके गुप्ता ने व‌र्ल्ड पेशेंट सेफ्टी दिवस को लेकर बताया कि देश में जागरूकता न होने के कारण कई बार पेशेंट को जान गंवानी पड़ती है। इस वर्ष इसकी थीम सेफ मेटनरल एवं न्यू बोर्न केयर पर रखी गई है। यह पाया गया है कि पूरे विश्व में प्रत्येक दिन 810 प्रेगनेंट महिलाओं की मृत्यु सही व समय पर डिलीवरी न मिलने के चलते हो जाती है। डा. एचएस रिहान ने अपने व्याख्यान में कई ऐसे उदाहरण दिए, जो कि दवाओं की सही मात्रा या डाक्टर द्वारा लिखावट व फार्मासिस्ट द्वारा सही न पढ़ने के चलते मरीजों को समस्या हो जाती है। यहां तक कि कई बार मृत्यु भी हो जाती है। हेल्थ केयर सिस्टम में इन सभी का डाक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स व स्वयं मरीज तथा मरीज की देखरेख कर रहे व्यक्ति को पूरा ध्यान देने की जरूरत है। डा. विकास मेंदी ने आनलाइन व्याख्यान दिया तथा प्रो. सौरभ कोसे ने पेशेंट सेफ्टी पर व्याख्यान दिया। इस समागम के अंत में मुख्यतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूरे सप्ताह फार्माको विजिलेंस पर व्याख्यान चलते रहेंगे। समागम में मंच का संचालन डा. पूजा चावला ने बड़ी बखूबी ढंग से किया।

chat bot
आपका साथी