सरकारी स्कूल जलालाबाद में अध्यापकों के लिए ट्रैनिंग कैंप

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद में अंग्रेजी व पंजाबी विषय की एनएएस ट्रेनिग के तहत सिखलाई कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:16 PM (IST)
सरकारी स्कूल जलालाबाद में अध्यापकों के लिए ट्रैनिंग कैंप
सरकारी स्कूल जलालाबाद में अध्यापकों के लिए ट्रैनिंग कैंप

संवाद सहयोगी, मोगा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद में अंग्रेजी व पंजाबी विषय की एनएएस ट्रेनिग के तहत सिखलाई कैंप लगाया गया। विशेष तौर पर पहुंचे बलदेव सिंह एसआरपी ह्यूंमैनिटीज ने अध्यापकों को संबोधित किया। कहा कि पंजाब राज्य शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय सूची में पहला स्थान हासिल किया है, जोकि अध्यापक वर्ग के लिए बहुत ही मान वाली बात है। इस मान को बरकरार रखने के लिए हमें नवंबर महीने में होने जा रहे नेशनल अचीवमैंट सर्वे में बच्चों की 100 प्रतिशत भागीदारी पूरी तैयारी से करवानी होगी। एनएएस राष्ट्रीय स्तर का सर्वे है। इसमें किसी भी स्कूल को सैंपल के तौर पर लिया जा सकता है तथा हर अध्यापक की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रत्येक विद्यार्थी को इस संबंधी जानकारी दें तथा तैयारी करवाए। डीईओ सुशील नाथ ने कहा कि पंजाब राज्य को एनएएस में अग्रणी राज्य बनाने के लिए समूह अध्यापकों की अहम भूमिका है। अध्यापक पूरी तनदेही से विद्यार्थियों को इसकी तैयारी करवाए। इस मौके पर जिला मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल, जिला मीडिया टीम रविदरपाल सिंह, विकास चोपड़ा, नवदीप सिंह, निरवैर सिंह, सर्बजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, मंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, तेजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी