गीता भवन पब्लिक स्कूल में मनाया मातृ दिवस

गीता भवन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:50 PM (IST)
गीता भवन पब्लिक स्कूल में मनाया मातृ दिवस
गीता भवन पब्लिक स्कूल में मनाया मातृ दिवस

संवाद सहयोगी,मोगा

गीता भवन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया। प्रिसिपल नीरू कथूरिया के निर्देशन में आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने मां के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने फोटो व वीडियो अध्यापकों को भेजीं। कक्षा प्री नर्सरी से केजी तक के बच्चों द्वारा मां के साथ प्रेम प्रदर्शन करते चित्र भेजे, कक्षा प्रथम से आठवीं तक के बच्चों ने ग्रीटिग कार्ड बनाने के साथ ही क्राफ्ट पेपर से पर्स तथा फूलों के गुलदस्ते बना कर माताओं के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया। वही कक्षा नवमी और दसवीं के बच्चों द्वारा अपनी अपनी माताओं के साथ वीडियो बना कर भेजे। टीचर अमनदीप कौर और कर्मजीत कौर ने मां को समर्पित कविता तथा गीत भी पेश किया। अध्यापकों ने मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मां हर दुख सहते हुए अपने बच्चों की खुशी चाहती है, मां की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है। मातृ दिवस पर अजीतवाल कालेज में वेबिनार लाला लाजपत राय ग्रुप आफ कालेज अजीतवाल में आनलाइन मातृ दिवस मनाया गया।

इस मौके पर वेबिनार करवाया गया, विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार पेश किए। संस्था के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने कहा कि मां कुदरत का दिया हुआ एक वरदान है, जो हमेशा अपने बच्चों के लिए, अपने घर व परिवार के लिए समर्पित रहती है। प्रोजेक्ट इंचार्ज विशालजीत कौर ने कहा कि मां के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। वे बहुत खुश नसीब वाले हैं, जिनकी मां उनके पास है। थके होने के बावजूद वह हमारे लिए हमेशा हंसती-मुस्कराती रहती है। हमें शिष्टाचार, नैतिकता, इंसानियत व दूसरों के लिए सहायता करना सिखाती है।

chat bot
आपका साथी