कोई भी बुखार हो सकता है मलेरिया : लूंबा

मोगा देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सेहत विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर सेमिनार का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:33 PM (IST)
कोई भी बुखार हो सकता है मलेरिया : लूंबा
कोई भी बुखार हो सकता है मलेरिया : लूंबा

संवाद सहयोगी, मोगा : देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सेहत विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर सेमिनार का आयोजन करवाया गया।

इस मौके पर जिला एपीडीमोलॉजिस्ट डॉ. मनीष अरोड़ा ने कहा कि सेहत विभाग के लगातार प्रयास के चलते चेचक व पोलियो की तरह मलेरिया की बीमारी भी खात्मे की ओर बढ़ रही है। 21 वीं सदी के शुरू होने से लेकर अब तक मलेरिया के केसों व मौतों में 75 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। सरकार द्वारा 2020 तक मलेरिया के खात्मे का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसको प्राप्त करने के लिए सेहत विभाग स्कूली विद्यार्थियों व आम लोगों में जागरूकता फैलाने पर जोर दे रहा है। हेल्थ सुपरवाइजर महेन्द्र पाल लूंबा ने कहा कि मलेरिया की बीमारी फीमेल एनीफीलीज मच्छर के काटने से फैलती है। उन्होंने बताया कि मच्छर की पैदावार को रोकने के लिए घरों के आसपास पानी न खड़ा होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। इसलिए बुखार होने से तुरंत नजदीकी अस्पताल में इसकी फ्री जांच करवाए। इस दौरान बच्चों द्वारा मलेरिया संबंधी जागरूकता चार्ट भी तैयार किए। इस अवसर पर प्रिसिपल नसीब कौर, हेल्थ वर्कर कर्मजीत सिंह, गगनदीप सिंह के अलावा विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी