जेसीबी सिखलाई कोर्स एक मार्च से

जर अमरजीत ¨सह ट्रे¨नग अफसर सी पाइट कैंप हकूमत ¨सह वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के युवकों का सिखलाई औ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:25 PM (IST)
जेसीबी सिखलाई कोर्स एक मार्च से
जेसीबी सिखलाई कोर्स एक मार्च से

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब सरकार की ओर से सी प्वाइंट कैंप हकूमत ¨सह वाला में जेसीबी मशीन की सिखलाई के लिए ट्रे¨नग कैंप हकूमत ¨सह वाला (फिरोजपुर) में एक मार्च से शुरू हो रहा है। ट्रे¨नग अधिकारी मेजर अमरजीत ¨सह ने बताया कि पंजाब के युवकों का सिखलाई और रोजगार केंद्र तलवंडी भाई चौक से नौ किलोमीटर की दूरी पर हकूमत ¨सह वाला फिरोजपुर में है। जेसीबी मशीन चलाने की ट्रे¨नग का कोर्स करने के इच्छुक नौजवान 25 व 26 फरवरी को सी पाइट कैंप हुकूमत ¨सह वाला में अपना दसवीं, 12वीं, जाति और रिहायश का असल सर्टिफिकेट एवं फोटो कापी समेत चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सुबह 10 बजे रिपोर्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंप के टेलीफोन नंबर 01632-256046 या मोबाइल नंबर 88728-02046, 70098-65591 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी