चंडीगढ़ में पहले दिन भूख हड़ताल पर बैठे मोगा के सात स्वास्थ्य कर्मी

पंजाब के सेहत कर्मियों की मुलाजिम संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई दफ्तर के समक्ष शुरू किए क्रमिक अनशन के पहले दिन मोगा के सात मुलाजिम भूख हड़ताल पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:00 PM (IST)
चंडीगढ़ में पहले दिन भूख हड़ताल पर बैठे मोगा के सात स्वास्थ्य कर्मी
चंडीगढ़ में पहले दिन भूख हड़ताल पर बैठे मोगा के सात स्वास्थ्य कर्मी

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब के सेहत कर्मियों की मुलाजिम संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई दफ्तर के समक्ष शुरू किए क्रमिक अनशन के पहले दिन मोगा के सात मुलाजिम भूख हड़ताल पर बैठे।

प्रदेश कन्वीनर कुलबीर सिंह ढिल्लों तथा निदर कौर ने कहा कि कोरोना काल के मिशन फतेह के योद्धाओं का सम्मान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। असल में यह योद्धा पिछले 10 महीनों से अपनी मांगें मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही।

संघर्ष कमेटी की मांग है कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का करें, नवनियुक्त मल्टीपर्पज मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड दो वर्ष किया जाए तथा कोरोना योद्धाओं को स्पेशल इंसेंटिव दिया जाए।

मांगों को लेकर पहले ही सेहत मुलाजिमों ने मुख्यमंत्री, सेहत मंत्री तथा वित्त मंत्री के विधानसभा हलकों में झंडा मार्च करके सरकार से मीटिग का समय मांगा था। लेकिन हर बैठक बेनतीजा रही, उल्टा बठिडा में वित्त मंत्री को मांग पत्र देने जा रहे यूनियन के 15 नेताओं तथा 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर दिया गया है।

पहले दिन भूख हड़ताल पर कुलबीर सिंह ढिल्लों, जसप्रीत सिंह, पलविदर सिंह, कमलजीत कौर, जसप्रीत कौर, गुरजीत कौर व रुपिदर कौर बैठे। इस अवसर पर गगनदीप सिंह भुल्लर, हरविदर पाल, हरजिदर सिंह, महिदरपाल लूंबा मोगा, जसविदर शर्मा बठिडा आदि उपस्थित थे।

जिले में 38 लोगों ने लगवाई कोवा वैक्सीन शनिवार को जिले के गांव ढुडीके स्थित पीएचसी में आठ व मोगा के निजी अस्पताल में 30 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार को जिले में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत की गई थी ,जिसको देखते हुए मोगा के सिविल अस्पताल समेत कस्बा बाघापुराना में वैक्सीन लगाई जा रही थी। उसी कड़ी के तहत पिछले दिनों मोगा के निजी अस्पताल समेत गांव ढुडीके में बने पीएचसी केंद्र में वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया था । शनिवार को जहां मोगा व कस्बा बाघापुराना के सरकारी सेहत केंद्रों में वैक्सीन नहीं हो पाई है ,जबकि मोगा के मित्तल अस्पताल में 30 तथा गांव ढुडीके स्थित पीएसचसी केंद्र में आठ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। आम दिनों की भांति शनिवार को दो डोज वैक्सीन खराब हो गए हैं। बता दे कि आगामी दिनों कस्बा कोटई सेखां,निहाल सिंह वाला समेत अन्य सरकारी सेहत केन्द्रों पर भी वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी