माउंट लिटरा जी स्कूल के 15 विद्यार्थी कनाडा रवाना

मोगा : मोगा-लुधियाना जीटी रोड पर गांव पुराने वाला स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल के 15 विद्यार्थी वीरवार कनाडा में शैक्षणिक दौरे के लिए रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:45 PM (IST)
माउंट लिटरा जी स्कूल के 15 विद्यार्थी कनाडा रवाना
माउंट लिटरा जी स्कूल के 15 विद्यार्थी कनाडा रवाना

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा-लुधियाना जीटी रोड पर गांव पुराने वाला स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल के 15 विद्यार्थी वीरवार कनाडा में शैक्षणिक दौरे के लिए रवाना हुए।

इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल डायरेक्टर अनुज गुप्ता व ¨प्रसिपल डॉ. निर्मल धारी ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी कनाडा के टरोंटो शहर स्थित कलेटन यूनिवर्सिटी में 10 दिन की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा की अशका ¨सगला, 11 वीं कक्षा के गुरप्रीक ¨सह, 12 वीं कक्षा के बलजोबन ¨सह, नमिश सहगल, आठवीं कक्षा के अनमोल ¨सह, 10 वीं कक्षा के अनमोल ¨सह, नवदीप ¨सह, अमरप्रीत ¨सह, गगनदीप ¨सह, 11 वीं कक्षा के प्रदीप ¨सह, किरणजोत कौर, आठवीं कक्षा के महराज, 12वीं कक्षा के योगेश मल्होत्रा, 11वीं कक्षा के सुखवीर कौर, नौवीं कक्षा के रणशेर ¨सह व प्रिंसिपल डॉ. निर्मल धारी को रवाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इससे पहले पिछले वर्ष स्कूल के विद्यार्थियों ने नासा का भ्रमण करके वहां के वैज्ञानिकों से जानकारी हासिल करके अपने ज्ञान में बढ़ोत्तरी की थीं। डायरेक्टर अनुज गुप्ता व प्रिंसिपल डॉ. निर्मल धारी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा करवाया।

chat bot
आपका साथी