चार मंजिला आयुष अस्पताल के निर्माण का विधायक ने लिया जायजा

शहर में निर्माण किए जा रहे 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल मोगा के लिए सेहत के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:18 PM (IST)
चार मंजिला आयुष अस्पताल के निर्माण का विधायक ने लिया जायजा
चार मंजिला आयुष अस्पताल के निर्माण का विधायक ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, मोगा : शहर में निर्माण किए जा रहे 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल मोगा के लिए सेहत के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसका निर्माण कार्य 31 अक्टूबर कर मुकम्मल कर लिया जाएगा और इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। यह बात हलका विधायक डॉ. हरजोत कमल ने मोगा-फिरोजपुर जीटी रोड पर निर्माण किए जा रहे आयुष अस्पताल व ट्रामा सेंटर के निर्माण का जायजा लेने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि आयुर्वेदिक, योगा, नेचरथैरेपी, यूनानी, होम्योपैथी जैसी सारी भारतीय इलाज आयुष अस्पताल मोगा निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए डेढ़ एकड़ जमीन पर बनने वाले 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल के प्रोजेक्ट के लिए छह करोड़ 50 लाख रुपये का बजट रखा गया है। जबकि उसके साथ ही निर्माण किए जाने वाले ट्रामा सेंटर के लिए तीन करोड़ का बजट रखा गया है।

उन्होंने कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली के बाद मोगा पंजाब का दूसरा जिला होगा, जहां पर राष्ट्रीय आयुष मिशन की आयुष सेवा के तहत इस आयुष अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर एक्सईएन सुखचैन सिंह, एसडीओ नवनीत बांसल, जेई गुरतेज सिंह व ठेकेदार अभय जिंदल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी