विधायक सुखजीत सिंह ने किया सरकारी स्कूल के कांफ्रेंस हाल का उद्घाटन

। पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा के विकास और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए विधायक सुखजीत सिंह लोहगढ़ की तरफ से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल केंला में नए कमरों का नींव पत्थर रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:48 PM (IST)
विधायक सुखजीत सिंह ने किया सरकारी 
स्कूल के कांफ्रेंस हाल का उद्घाटन
विधायक सुखजीत सिंह ने किया सरकारी स्कूल के कांफ्रेंस हाल का उद्घाटन

संवाद सहयोगी,धर्मकोट

पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा के विकास और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए विधायक सुखजीत सिंह लोहगढ़ की तरफ से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल केंला में नए कमरों का नींव पत्थर रखा गया। इसी के साथ उन्होंने नवनिर्मित काफ्रेंस हाल, कम्प्यूटर लैब, आइटी लैब और हेल्थ केयर लैब का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रिसिपल, स्टाफ, ग्राम पंचायत, गांव वासियों और समूह समितियों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी की मेहनत और सहयोग करके स्कूल का अच्छा नाम बन चुका है जिसकी सब जगह प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूल और गांव के विकास कार्यो में हमेशा ही वह अपना सहयोग देते रहेंगे। स्कूल के प्रिसिपल विनोद शर्मा की तरफ से विधायक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिसिपल विनोद शर्मा की तरफ से सरपंच गुरनिशान सिंह केला, समूह मेंबर पंचायत, मीनाक्षी, रणजीत सिंह , सरदार शमशेर सिंह,मनजीत सिंह ढोस, राणा इकबाल सिंह ,सरदार पौधा सिंह, हरप्रीत सिंह ,गुरमिन्दर सिंह, सुभाश चंद्र, तरसेम लाल, सुखविन्दर सिंह, भूपिन्दर सिंह ,सूबेदार दविन्दर सिंह, रजिन्दर कुमार, डाक्टर सुरिन्दर कुमार, प्रिसिपल मंजू , सिमरनजीत कौर, वरिन्दर शर्मा आदि का धन्यवाद किया गया

chat bot
आपका साथी