वार्ड 34 में बोरवेल के कार्य की करवाई शुरुआत

मोगा हलके में पिछले पांच वर्षों से लगातार चल रहे विकास कार्यों के तहत विधायक डा. हरजोत कमल ने वार्ड नंबर-34 में पानी की समस्या के पक्के हल के लिए टक लगाकर बोरवेल के कार्य की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:43 PM (IST)
वार्ड 34 में बोरवेल के कार्य की करवाई शुरुआत
वार्ड 34 में बोरवेल के कार्य की करवाई शुरुआत

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा हलके में पिछले पांच वर्षों से लगातार चल रहे विकास कार्यों के तहत विधायक डा. हरजोत कमल ने वार्ड नंबर-34 में पानी की समस्या के पक्के हल के लिए टक लगाकर बोरवेल के कार्य की शुरुआत करवाई। इस मौके पर विधायक डा. हरजोत कमल ने कहा कि वह पूरी दृढ़ता से शहर के हर कोने में विकास कार्यों की लड़ी चला रहे हैं तथा जल्द ही मोगा सुंदर मोगा में तबदील होने जा रहा है। लेकिन सब कुछ लोगों के सहयोग ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि बोरवेल कुछ दिनों में मुकम्मल हो जाएगा। इसके बनने से वार्ड नंबर-32, 42, 43 राजेंद्रा एस्टेट, बग्गेयाना बस्ती, हाकम का अगवाड़, बुक्कन वाला रोड के निवासियों को शुद्ध पीने वाला पानी मुहैया होगा। इस मौके पर राज वर्मा, वार्ड इंचार्ज दीपू सहोता, विक्रमजीत पत्तों शहरी अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, पूर्व पार्षद गुरमिदरजीत सिंह बबलू, पूर्व पार्षद गीता रानी, राजू सहोता चेयरमैन एससी विभाग मोगा, मोनू, रोहन, सूरज, मोनू गुलाटी, बब्बू आदि नगर निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी