अध्ययन केंद्र स्थापित होने से नई पीढ़ी को मिलेगी अच्छी प्रेरणा : विधायक डा. हरजोत

। कांग्रेस पार्टी हर धर्म का सम्मान करते हुए भारतीय संस्कृति व विरासत की संभाल के लिए विशेष नीति अपना रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:51 PM (IST)
अध्ययन केंद्र स्थापित होने से नई पीढ़ी को 
मिलेगी अच्छी प्रेरणा : विधायक डा. हरजोत
अध्ययन केंद्र स्थापित होने से नई पीढ़ी को मिलेगी अच्छी प्रेरणा : विधायक डा. हरजोत

संवाद सहयोगी,मोगा

कांग्रेस पार्टी हर धर्म का सम्मान करते हुए भारतीय संस्कृति व विरासत की संभाल के लिए विशेष नीति अपना रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में पंजाब सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से नई पीढ़ी को बढि़या प्रेरणा देने में सहायता मिलेगी।

यह विचार विधायक डा. हरजोत कमल ने व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जगत गुरु श्री गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में भगवान परशुराम चेयर स्थापित करके हिदू भाईचारों को मान-सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पूजनीय महान ग्रंथों श्रीमद्भागवत गीता, रामायण, महाभारत के अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि हमारे नौजवानों को इन महान ग्रंथों का अध्ययन करके न सिर्फ नैतिकता भरपूर जीवन शैली अपना सकें, बल्कि देश वासियों को इन ग्रंथों की अगुआई में भारत को ज्ञान का स्त्रोत बनाने में योगदान डालने के लिए प्रेरित कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में भी गुरु रविदास चेयर, भगवान वाल्मीकि चेयर व संत कबीर चेयर की स्थापना होने से इन महान रुहानी गुरुओं की पवित्र बाणी का घर-घर प्रचार हो सकेगा। विधायक ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा देश को धर्मनिरपेक्ष बनाने की पटरी पर चलते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी अपील पर महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में खुद पूजा-अर्चना में शामिल होकर साबित किया कि मुख्यमंत्री व पंजाब के सभी कांग्रेस विधायक हर धर्म का दिल से सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अग्रवाल समाज के लिए भविष्य में भी हर तरह का सहयोग देते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी