विधायक डा. हरजोत ने हलके के गांवों की बदली नुहार : सरपंच गुरतेज सिंह

। मोगा के कोने-कोने का विकास करवाते हुए विधायक डा. हरजोत कमल पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:38 PM (IST)
विधायक डा. हरजोत ने हलके के गांवों   की बदली नुहार : सरपंच गुरतेज सिंह
विधायक डा. हरजोत ने हलके के गांवों की बदली नुहार : सरपंच गुरतेज सिंह

संवाद सहयोगी,मोगा

मोगा के कोने-कोने का विकास करवाते हुए विधायक डा. हरजोत कमल पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। उनकी ओर से पिछले साढ़े चार वर्ष से जिस तरह हलके में विकास कार्यों को गति दी गई है, उससे हलके के गांवों की नुहार पूरी तरह बदल गई है।

ये विचार गांव खुखराना के सरपंच गुरतेज सिंह ने गांव की कच्ची गलियों में इंटरलाकिग टाइलें लगवाने का कार्य शुरू करवाते हुए प्रकट किए। इस मौके पर पंचायत सदस्य जीत सिंह, हरबंस सिंह और जगतार सिंह के अलावा नगर निवासी उपस्थित थे।

सरपंच गुरतेज सिंह ने कहा कि विधायक डा. हरजोत कमल समय-समय पर गांवों व शहरों में लोगों के चुने नुमाइंदों के साथ बैठकें करके उनके इलाकों में होने वाले कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं। इसके बाद डा. हरजोत कमल उनकी मांग अनुसार विकास कार्यो को पूरा करवा रहे हैं।

विधायक ने सड़क का निर्माण शुरू करवाया संत महेश मुनि स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष गुरवंत सिंह सोसन व चेयरमैन दीशा बराड़ के निरंतर प्रयासों से हलका विधायक डा. हरजोत कमल ने गांव सोसन से खुखराना तक बनने वाली सड़क का निर्माण शुरू करवाया।

इस मौके पर सीनियर नेता दविदर रनियां, जग्गा रौली, गुरमिदरजीत सिंह बबलू उपस्थित थे। विधायक डा. हरजोत कमल ने कहा कि स्मार्ट विलेज योजना के तहत गांव सोसन से खुखराना तक जाते कच्चे रास्ते पर 99 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर पड़ते सेम नाले पर नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 23 लाख रुपए खर्च आएगा। इस मौके पर सीरा चक्कर, चेयरमैन दीशा बराड़, सीरा लंडेके, किदर डगरू, मनप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, हैरी, गुरप्रीत सिंह, दर्शन बराड़ आदि ने गांव निवासियों को सड़क के शुभारंभ पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी