मिड-डे मील कुक हटाए तो जाएंगे हाईकोर्ट

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा के नेचर पार्क में रविवार को मिड-डे-मील कुक यूनियन इंटक की बैठक प्रदेश अध्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:47 PM (IST)
मिड-डे मील कुक हटाए तो जाएंगे हाईकोर्ट
मिड-डे मील कुक हटाए तो जाएंगे हाईकोर्ट

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा के नेचर पार्क में रविवार को मिड-डे-मील कुक यूनियन इंटक की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद चंडालिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते चंडालिया ने कहा कि कुक को हटाने तथा रखने के लिए डीपीआइ एलिमेंट्री पंजाब चंडीगढ़ से 5 फरवरी को सचिव के आह्वान पर बैठक की गई थी, उसमें मांग की गई कि जब मर्जी बच्चों की गिनती पॉलिसी के अनुसार कम की जाती है तो स्कूल प्रमुख कुक को हटा देते हैं। इस पॉलिसी का विरोध करते हुए ज्ञापन द्वारा यूनियन द्वारा मांग की कि 2009 से रखे कुकों को हटाया न जाए। इस दौरान डी.पी.आई. एलिमेंट्री ने उस समय आश्वासन दिलाया कि बच्चों का दाखिला 30 सितंबर तक मुकम्मल होता है, उसके बाद स्कूलों में दाखिला विभाग की हिदायतों अनुसार बंद कर दिया जाता है। इस फैसले को पत्र जारी होने तक लंबित रखा गया तथा पत्र जारी होने के बाद इसको लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा कुक को हटाने का प्रयास किया गया तो मिड-डे-मील कुक यूनियन सहन नहीं करेगी तथा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इस संबंधी पटीशन दायर की जाएगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत कौर बधन, प्रदेश सचिव अमरजीत कौर, महासचिव किरण कौर मोगा, कुलविदर कौर, सिमरनजीत कौर, अमरजीत कौर कालेके, नीलम, वीना, जसप्रीत कौर, कर्मजीत कौर, मंजीत कौर, संदीप कौर, सुखदेव, बलविदर, रजनी, नीलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी