मिड-डे मील कुकों ने दी संघर्ष की चेतावनी

मोगा नेचर पार्क में शनिवार को मिड-डे मील कुक यूनियन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद चंडालिया की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:01 PM (IST)
मिड-डे मील कुकों ने दी संघर्ष की चेतावनी
मिड-डे मील कुकों ने दी संघर्ष की चेतावनी

संवाद सहयोगी, मोगा

नेचर पार्क में शनिवार को मिड-डे मील कुक यूनियन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद चंडालिया की अध्यक्षता में हुई।

इस अवसर पर चंडालिया ने कहा कि मिड-डे मील कुकों को कोविड-19 के तहत अप्रैल का वेतन दिया गया। उसके बाद मई का वेतन अभी तक नहीं दिया गया। अगर केंद्र सरकार के पिछले फैसले को भी माना जाए, तो दस महीने का वेतन देना बनता है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री पंजाब, डायरेक्टर एलीमेंट्री की ओर से फरवरी 2019 को एक डेपुटेशन के तहत भरोसा दिया गया था कि कुकों को दस महीने की बजाए 12 महीने तथा 1700 से बढ़ाकर तीन हजार रुपये हर महीने मानभत्ता दिया जाए। मगर, अफसोस है कि आज तक इसे लागू नहीं किया। अगर केंद्र सरकार ने तीन हजार रुपये वेतन जल्द देने का फैसला न किया गया, तो इंटक से जत्थेबंदियां मिड-डे मील कुकों के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगी। इस मौके पर कृष्णा देवी, हरप्रीत कौर, चंपा देवी, भजन देवी, रजनी, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी