माइक्रोसाफ्ट करवा रहा तीन दिवसीय कोर्स : एडीसी

मोगा पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों को रोजगार के मौके मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं उनको स्किल डेवलपमेंट के तहत कई तरह की ट्रेनिग व कोर्स भी करवाए जा रहे है जो उनके भविष्य को सुनहरी बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
माइक्रोसाफ्ट करवा रहा तीन दिवसीय कोर्स : एडीसी
माइक्रोसाफ्ट करवा रहा तीन दिवसीय कोर्स : एडीसी

संवाद सहयोगी, मोगा

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों को रोजगार के मौके मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं उनको स्किल डेवलपमेंट के तहत कई तरह की ट्रेनिग व कोर्स भी करवाए जा रहे है, जो उनके भविष्य को सुनहरी बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। यह जानकारी एडीसी सुभाष चन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा पंजाब के युवाओं के लिए 22 से 24 अक्टूबर तक तीन दिवसीय मुफ्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को आइटी के क्षेत्र में अच्छा लाभ मिल सकता है तथा इस क्षेत्र में उनको समय अनुसार रोजगार के अतिरिक्त मौके भी उपलब्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी