सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सरकारी स्कूलों में ध्यान लगाकर पढ़ने वाले बच्चे ही उच्च पदों पर पहुंचेते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:14 PM (IST)
सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मोगा : सरकारी स्कूलों में ध्यान लगाकर पढ़ने वाले बच्चे ही उच्च पदों वाली सरकारी नौकरियां हासिल करने में कामयाब होते हैं। उक्त विचार प्रिंसिपल राजविदर कौर बराड़ ने गांव घलकलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राम मोहम्मद सिंह आजाद वेल्फेयर सोसायटी कोटकपूरा द्वारा मेधावी बच्चों के करवाए गए सम्मान समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने के दौरान प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के स्टाफ के मुकाबले सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के पास उच्च शिक्षा की डिग्री होती है। इस मौके पर एडवोकेट रंजीत सिंह गिल, गुरिदर सिंह मेहंदीरत्ता, प्रो. एचएसपदम, मुख्तयार सिंह मत्ता समेत अन्य प्रवक्ताओं ने बच्चों को उदाहरण देकर दलीलों से ध्यान की परिभाषा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ध्यान से पढ़ने वाले बच्चे ही पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद बड़ी डिग्री भी हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं। उन्होंने जिदगी में कामयाबी के लिए अंधविश्वास, भ्रम, कर्मकांड आदि से बचकर सफलता के पांच विषयों के बारे में बच्चों को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। छठीं से बारहवीं कक्षा तक के पहला, दूसरा व तीसरा स्थान लेने वाले विद्यार्थी, छात्राओं समेत बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करने तथा उनको सम्मान, ईनाम देने के लिए सोमइंद्र सिंह सुनामी व इकबाल सिंह मंगेड़ा द्वारा पूछे गए सवालों का सही जबाव देने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। प्रिसिपल भूपेंद्र कौर ने सोसायटी के उक्त प्रयासों की सराहना करते कहा कि ऐसे समय में इस तरह के समागमों की बहुत जरूरत है। अंत में सोसायटी द्वारा मुख्यातिथि व प्रिसिल समेत स्टाफ का भी विशेष सम्मान किया गया।

इस मौके पर जगदीप सिंह बराड़, एसडीओ बीएसएन एल परविदर सिंह गिल, कौर सिंह पंजगराई आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी