रक्तदान करने के लिए लोक सेवा भलाई क्लब के सदस्यों का सम्मान

लोक सेवा भलाई क्लब के सदस्यों को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में मित्तल ब्लड बैंक की तरफ से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:28 PM (IST)
रक्तदान करने के लिए लोक सेवा भलाई  क्लब के सदस्यों का सम्मान
रक्तदान करने के लिए लोक सेवा भलाई क्लब के सदस्यों का सम्मान

संवाद सहयोगी, मोगा

लोक सेवा भलाई क्लब के सदस्यों को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में मित्तल ब्लड बैंक की तरफ से सम्मानित किया गया।

मित्तल ब्लड बैंक व हार्ट सेंटर के एमडी डा. संजीव मित्तल, ब्लड बैंक के कृष्ण की तरफ से लोकसेवा भलाई क्लब के सरपरस्त मनीष मैनराय, विक्की सितारा, चेयरमैन सोनी मंगला, प्रीतपाल सिंह, लक्की गिल, अध्यक्ष शिव टंडन, सीनियर उपाध्यक्ष सोनू धवन सहित सदस्यों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा. संजीव मित्तल ने बताया कि लोक सेवा भलाई क्लब के सदस्यो की तरफ से समय समय पर खूनदान कैंप आयोजित किए जाते है। इसके साथ ही मरीज को जरूरत पड़ने पर क्लब के सदस्यों की तरफ से खून मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना एव डेंगू काल मे क्लब के सदस्यो की तरफ से आगे रहकर रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि क्लब के युवा सदस्यो से प्रेरणा लेकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। क्लब के संस्थापक दीपक कुमार, सरपरस्त मुनीष मैनराय, विक्की सितारा ने बताया कि मरीज को रक्तदान की जरूरत पड़ने पर मरीजो के रिश्तेदारों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान की जरूरत पड़ने पर बहुत कम ऐसे रिश्तेदार होते हैं जो खुद खूनदान करने के लिए आगे आते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। किरती किसान यूनियन का 30वां जत्था दिल्ली रवाना कृषि सुधार कानूनों को रद करवाने तथा एमएसपी गारंटी के लिए किरती किसान यूनियन का गांव झंडेयाना गरबी से 30वां जत्था दिल्ली किसान मोर्चे में शामिल होने के लिए रवाना हुआ।

इस दौरान किरती किसान यूनियन के ब्लाक सीनियर उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह व इकाई अध्यक्ष चमकौर सिंह ने कहा कि जब तक कृषि सुधार कानून रद नहीं किए जाते, संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई का समय होने के बावजूद गांवों से किसानों के जत्थे लगातार दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष बलजीत सिंह, कैशियर कुलदीप सिंह, मुख्तयार सिंह, केवल सिंह, बिदर सिंह, हाकम सिंह, जुगराज सिंह, मलकीत सिंह, बाघ खोसा सरपंच आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी