झंडा चढ़ाने के लिए अनमोल क्लब के सदस्य चितपूर्णी धाम रवाना

। मेले मैय्या के समागम में मां भगवती के झंडा पूजन के बाद चितपूर्णी धाम में झंडा चढ़ाने के लिए क्लब के सदस्य लाल चंद धर्मशाला से रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:53 PM (IST)
झंडा चढ़ाने के लिए अनमोल क्लब 
के सदस्य चितपूर्णी धाम रवाना
झंडा चढ़ाने के लिए अनमोल क्लब के सदस्य चितपूर्णी धाम रवाना

संवाद सहयोगी, मोगा

अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से लाला लालचंद धर्मशाला में करवाए गए मेले मैय्या के समागम में मां भगवती के झंडा पूजन के बाद चितपूर्णी धाम में झंडा चढ़ाने के लिए क्लब के सदस्य लाल चंद धर्मशाला से रवाना हुए।

इस दौरान अलग-अलग धामों से आई माता की पवित्र ज्योत की भी विदाई की गई। रवानगी से पहले समूह सदस्यों ने दुर्गा चालीसा का पाठ कर हवन-यज्ञ किया । क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, पिटू तायल ने बताया कि नौ दिन तक चले मेले मैय्या दे समागम में भक्तों के दर्शनों के लिए 11 शक्तिपीठ से पावन ज्योत को समागम स्थल पर विराजमान किया गया था। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका। गायकों ने माता की भेंटों का गुणगान किया। राजेश अरोड़ा ने कहा कि पिछले 36 वर्षों से क्लब द्वारा मां भगवती का जागरण करवाया जा रहा है ताकि आज की युवा पीढ़ी धार्मिक समागमों में आकर सामाजिक बुराईयों से दूर रह सकें। इस अवसर पर प्रधान राजेश अरोड़ा, राकेश सितारा,सुरिदर तायल पिटू, सुशील मिड्डा, हनी मंगा, प्रह्लाद कालड़ा, प्रिस गाबा, बिट्टू टंडन, अशोक चावला, विशाल धींगड़ा, दविदर कौड़ा, अमन कालड़ा, अक्षय गुलाटी, मुकेश अरोड़ा, आदित्य सिंह, मानव कालड़ा, अशोक अरोड़ा, गौरव कुमार, गगन बेदी, सोनिका बेदी, मंजू अरोड़ा, मीनाक्षी कौड़ा, अमन मेहंदी, गौरव सिद्धू, शिवानी सिद्धू, मधु बाला, रूहानी धवन, अजय ,प्रदीप उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी