हड़ताल में शामिल होंगे पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्य

शहीद नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन एटक की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह तारी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:30 PM (IST)
हड़ताल में शामिल होंगे पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्य
हड़ताल में शामिल होंगे पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्य

संवाद सहयोगी,मोगा

शहीद नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन एटक की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह तारी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई।

इस दौरान महासचिव जगदीश चाहल व गुरजंट कोकरी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री व विभाग के उच्चाधिकारियों से एक्शन कमेटी की बैठक हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं। बैठक में फैसला हुआ था कि पंजाब रोडवेज, पनबस को पीआरटीसी में शामिल नहीं किया जाएगा। पंजाब में चल रही नाजायज बसों को मुकम्मल रूप में बंद किया जाएगा। मृत मुलाजिमों के स्वजनों को जल्द नौकरी दी जाएगी। इन मांगों को पूरी करने के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री ने एक महीने का समय दिया था, लेकिन दो महीने बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक करके फैसला किया कि पनबस कांट्रेक्टर वर्कर यूनियन द्वारा ठेके वाले मुलाजिमों को पक्का करने की मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोगा से भी भारी संख्या में डिपो कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को मालेरकोटला में 150 गाड़ियों के काफिलों के साथ मार्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब एंड यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर फ्रंट के आह्वान पर दोसे 10 मार्च तक पंजाब के सारे जिला हेड क्वार्टरों पर हर रोज 51 साथी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आठ मार्च को महिला दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे। इस बैठक में अवतार सिंह गगड़ा, अंग्रेज सिंह, सुरेन्द्र सिंह बराड़, पोहला सिंह बराड़, विक्रम सिंह, बलराज भंगू, गुरचरण सिंह, इकबाल सिंह, दविदर कुमार, रणधीर सिंह, गुरजीत सिंह, मनधीर सिंह गिल, बचित्र सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे। पे-कमीशन की रिपोर्ट जल्द जारी करे सरकार : रखड़ा कस्बा बाघापुराना में म्यूनिसिपल पेंशनर एसोसिएशन नगर कौंसिल बाघापुराना की वार्षिक बैठक परमजीत सिंह रखड़ा की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में नगर कौंसिल बाघापुराना की अध्यक्ष अनु मित्तल तथा गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन ब्लाक बाघापुराना के अध्यक्ष सुखमिंदर सिंह व सुरेन्द्र राम कुस्सा का स्वागत किया गया। परमजीत सिंह रखड़ा ने पंजाब सरकार से पेंशनरों की लटकती मांगें पे-कमीशन की रिपोर्ट जल्द जारी करने, मुलाजिमों व पेंशनरों का डीए का 142 महीने का बकाया जारी करने की मांग की। इस बैठक में म्युनिसिपल पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों ने अनु मित्तल को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्ञानी महेन्द्र सिंह कालेके, भगवान दास, सोनी राम, बलवंत सिंह, राम प्रकाश, मूर्ति, मुन्नी देवी, राम कली, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी