मेडिकल प्रैक्टिशनरों को मान्यता दे सरकार : डा. दर्शन लाल

। मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ब्लाक सिटी की बैठक शहीद कामरेड नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में डा. दर्शन लाल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:39 PM (IST)
मेडिकल प्रैक्टिशनरों को मान्यता दे 
सरकार : डा. दर्शन लाल
मेडिकल प्रैक्टिशनरों को मान्यता दे सरकार : डा. दर्शन लाल

संवाद सहयोगी,मोगा

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ब्लाक सिटी की बैठक शहीद कामरेड नछत्तर सिंह धालीवाल भवन में डा. दर्शन लाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एसोसिएशन की लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते डा. दर्शन लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 25 नवंबर को मोगा दौरे के दौरान जिला सीनियर उपाध्यक्ष डा. जसवीर सिंह सहगल, चेयरमैन डा. स्वर्ण सिह व डा. दर्शन लाल ने 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए वादे अनुसार मेडिकल प्रैक्टिशनरों को रजिस्टर्ड करने के लिए मांगपत्र सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर जिला चेयरमैन डा. बलदेव सिंह धूड़कोट, डा. बलविदर सिंह, डा. भगवंत सिंह दुन्नेके, डा. बलजिद सिंह रौली, डा. कृष्ण मोर्य, डा. महेन्द्रपाल सिंह, डा. राकेश कुमार, डा. बलविदर सिंह, डा. गुरप्रीत सिंह, डा. सिकंदर सिंह, डा. बलविदर कौर आदि ने कहा कि मुख्यंमत्री को नींद से जगाने के लिए प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष धन्ना मल्ल गोयल व समूह पदाधिकारियों द्वारा एक दिसंबर को मोरिडा में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को मोगा जिले के पदाधिकारी धरने में शिरकत करेंगे व चन्नी सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेंगे। इस बैठक में डा. सतपाल मौर्य, डा. बलजीत सिंह, डा. अनूपाल कौर, डा. राजदीप कौर, डा. भूपेन्द्र सिंह सोढ़ी, डा. सतपाल सिंह, डा. गुरमंगत सिंह, डा. बिदरपाल कौर आदि मेडिकल प्रैक्टिशनर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी