टीएलएफ स्कूल के बच्चों ने मैथ मैनिया में लिया भाग

। द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल (टीएलएफ) स्कूल में मैथ मैनिया गतिविधि का आयोजन स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग के दिशा-निर्देशों पर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:27 PM (IST)
टीएलएफ स्कूल के बच्चों ने 
मैथ मैनिया में लिया भाग
टीएलएफ स्कूल के बच्चों ने मैथ मैनिया में लिया भाग

संवाद सहयोगी,मोगा

द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल (टीएलएफ) स्कूल में मैथ मैनिया गतिविधि का आयोजन स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग के दिशा-निर्देशों पर किया गया।

इसमें पहली से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने बताया कि गतिविधि के दौरान बच्चों को मैथ लैब में ले जाया गया। वहां गणित अध्यापकों ने बच्चों को जरूरी जानकारी देकर उनके ज्ञान में बढ़ोत्तरी की। बच्चों ने इस गतिविधि के दौरान बहुत कुछ सीखा, जो आगे जाकर उनकी पढ़ाई में बहुत सहायक होता है।

इस मौके पर डायरेक्टर एचएस साहनी ने कहा कि स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं, ताकि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास किया जा सके। स्कूल की ओर से इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर एचएस साहनी, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, डीन अकेडमिक जय सिंह राजपूत,मुख्य अध्यापिका रेखा पासी व गणित अध्यापकों ने बच्चों की हौसलाअफजाई की।

chat bot
आपका साथी