जय श्री महाकाली मंदिर में करवाई माता की चौकी

। स्थानीय कोटकपूरा बाइपास स्थित जय श्री महाकाली मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:43 PM (IST)
जय श्री महाकाली मंदिर में करवाई माता की चौकी
जय श्री महाकाली मंदिर में करवाई माता की चौकी

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय कोटकपूरा बाइपास स्थित जय श्री महाकाली मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में नतमस्तक होकर हाजरी लगाई। समागम में गायकों ने मेरी दाती दा चोला है रंगला आदि भजनों की महक बिखेर समागम को भक्ति रस में डुबो दिया।

समागम के आगाज में समस्त सदस्यों ने जय हंस पांडे, देव दर्शन पांडे की अगुआई में पूजन कर ज्योति प्रचंड की। गायक सुखदेव शर्मा ने अज्ज लगियां ने रौनका तेरे भवन ते, आ गए आ गए अंबे रानी दीदार तेरे लई, नच्चन भक्त प्यारे .. भजनों के साथ भक्ति रस बिखेरा। अध्यक्ष जसवंत आनंद दाबड़ा एवं चेयरमैन दर्शन कांसल ने समागम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। संकीर्तन के समापन पर मां दुर्गा की आरती गई। भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। जसवंत आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव हेतु हम सबको सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन मास्टर दर्शन कांसल, सुखदेव सिंह, राजिदर वर्मा, कृष्ण चंद, बृज मोहन, राम गुप्ता,राजेंद्र सिगला,राजिदर शाना,हंसराज, भगवंत सिंह, सुखदेव सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे। शुक्ला भजन मंडली ने किया मां भगवती का गुणगान जवाहर नगर में शकुंतला भजन मंडली की ओर से 13वें वार्षिक जागरण का आयोजन किया। सर्वप्रथम पंडित रिकू शुक्ला की अगुआई में मंडली की संस्थापिका पूनम शुक्ला, कोमल शर्मा, गगन शर्मा, मीनाक्षी मोंगा एवं समस्त सदस्यों ने दरबार में गणपति पूजन, नवग्रह पूजन और कलश पूजन कर भगवती के दरबार में माथा टेका।

इसके उपरांत ज्वाला जी से लाई गई पावन ज्योति की पूजा की गई। गणपति आराधना से भजनों का गायन आरंभ किया। गायक गुरजंट हीरा,जसविदर सफरी,मिस सुमन ने मईया जी मेनू चरणी ला लो, रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे, तेरे नाम के दीवाने है हम, लगा है मेला तेरे दर दातिए ., जैसे भजनों से महामाई का गुणगान किया। जागरण में शेरांवाली का दरबार आस्था का केंद्र रहा। भक्तों ने ज्वाला जी से लाई गई ज्योति के दर्शन किए। इस अवसर पर कोमल शर्मा, गगन शर्मा, पूनम शुक्ला, रिशु, अनुराग सहगल, दीपक शुक्ला, संदीप, अनमोल, पारुल, अंशुमन, किरण शर्मा, मीनाक्षी मोंगा, मनोहर लाल मोंगा, रिषि, नन्नू,पारुल के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी