मास्टर कैडर यूनियन ने खोला वित्त मंत्री के खिलाफ मोर्चा

। मास्टर कैडर यूनियन पंजाब की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह बुट्टर व प्रदेश सरपरस्त गुरप्रीत सिंह रियाड़ की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:56 PM (IST)
मास्टर कैडर यूनियन ने खोला  वित्त मंत्री के खिलाफ मोर्चा
मास्टर कैडर यूनियन ने खोला वित्त मंत्री के खिलाफ मोर्चा

संवाद सहयोगी,मोगा

मास्टर कैडर यूनियन पंजाब की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह बुट्टर व प्रदेश सरपरस्त गुरप्रीत सिंह रियाड़ की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते प्रदेश महासचिव बलजिदर सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पे- कमीशन का कैबिनेट में पास किया गया है, उसमें पे कमीशन की सिफारिश के बावजूद मास्टर कैडर का स्केल कम करके 2.25 से उनके वेतन फिक्स करने का नादिरशाही आदेश जारी किया है।

इस संबंध में बुधवार को हुई बैठक में यूनियन की ओर से 26 जून को प्रत्येक स्कूल के सामने नोटिफिकेशन की प्रतियां फूंकने की घोषणा की गई। संघर्ष की कड़ी में 26 जून से छह जुलाई तक सारे विधायक व मंत्रियों को मांगपत्र देने का फैसला किया गया। इसके उपरांत सात जुलाई को जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन के बाद वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस समय के दौरान उनकी मांगें न मानी तो राज्य स्तर पर रैलियां करके वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे लगातार काले बिल्ले लगाकर स्कूलों को जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव बलजिदर सिंह धालीवाल, इन्द्रपाल सिंह गिल, शमशेर सिंह, गगनदीप सिंह, सतिदर सिंह, मैंहबर रंजीत सिंह, रंजीत सिंह, गुरिदरजीत सिंह मजीठा, जसपाल सिंह गिल जिलाध्यक्ष बरनाला, हरमंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, हरबंस सिंह, हरभजन सिंह, कुलजीत मान, हरमिंदरपाल सिंह, हरसेवक सिंह, रमन कुमार, कमलजीत सिंह, गुरजतिदरपाल सिंह, बलजिदर सिंह, कंवर संधू, जगदीश कुमार, जगतार सिंह, विनय कुमार, सुखराज बुट्टर, राकेश महाजन पठानकोट, राकेश शर्मा, संदीप सिंह कपूरथला, पुरुषोत्तम सिंह तरनतारन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी