गांव चुपकीती के कई परिवार शिअद में शामिल

। विधानसभा हलका मोगा से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के इंचार्ज बरजिदर सिंह बराड़ की अगुआई में गांव चुपकीती के कई परिवार कांग्रेस का दामन छोड़ शिअद में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 03:37 PM (IST)
गांव चुपकीती के कई परिवार शिअद में शामिल
गांव चुपकीती के कई परिवार शिअद में शामिल

संवाद सहयोगी,मोगा

विधानसभा हलका मोगा से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के इंचार्ज बरजिदर सिंह बराड़ की अगुआई में गांव चुपकीती के कई परिवार कांग्रेस का दामन छोड़ शिअद में शामिल हो गए।

इस दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सेवक सिंह मानूके, यूथ अकाली दल के सर्कल अध्यक्ष सुरजीत सिंह संधुआवाला आदि मौजूद थे। शिअद इंचार्ज बरंजिदर बराड़ ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिअद-बसपा की सरकार आने पर पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांव चुपकीती में पहल के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस मौके पर बराड़ द्वारा निर्मल सिंह चुपकीती को उनकी पार्टी प्रति सेवाओं को देखते हुए शिअद का संगठनात्मक सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर गुरविदर सिंह सर्कल अध्यक्ष, दविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, गुरबख्श सिंह, सुरजीत सिंह, रूप सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी