आधी सड़क पर प्रीमिक्स डाली, आधी पर टाइलें लगा दीं

द्ध शहर के मेन बाजार से पटवारखाना होते हुए कोटकपूरा बाईपास रोड को जोड़ने वाली सड़क चर्चा का विषय बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:03 PM (IST)
आधी सड़क पर प्रीमिक्स डाली, आधी पर टाइलें लगा दीं
आधी सड़क पर प्रीमिक्स डाली, आधी पर टाइलें लगा दीं

संवाद सहयोगी.मोगा

शहर के मेन बाजार से पटवारखाना होते हुए कोटकपूरा बाईपास रोड को जोड़ने वाली सड़क चर्चा का विषय बनी हुई है। दस साल के लंबे संघर्ष के बाद सड़क का एक बड़ा भाग प्रीमिक्स डालकर बनाया गया है,जबकि कुछ हिस्से में इंटरलाकिग टाइलें बिछा दी गई। वहीं 200 मीटर का हिस्सा खस्ताहाल ही छोड़ दिया गया है। जिस हिस्से को खस्ताहालत में छोड़ा गया है, वहां शहर का ऐतिहासिक व पंजाब का एक मात्र महिलाओं द्वारा प्रबंधन संभालने वाला बीबी का गुरुद्वारा साहिब स्थित है। एक प्रमुख अस्पताल, पटवारखाना व पुराना मोगा की सरकारी डिस्पेंसरी भी यहीं पर हैं, इसके बावजूद नगर निगम ने सड़क के इस हिस्से पर प्रीमिक्स डालना मुनासिब नहीं समझा।

मेन बाजार से पटवारखाना होकर कोटकपूरा बाईपास पर बहोना चौक से जोड़ने वाली ये सड़क अकालसर रोड को भी कोटकपूरा बाईपास स्टेट हाइवे से जोड़ती है, ऐसे में ये शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है। बड़ी बात ये है कि इसी सड़क पर ऐतिहासिक बीबी का गुरुद्वारा साहिब है। इस गुरुद्वारा साहिब को बीबी अमर कौर ने बनवाया था, बीबी अमर कौर वही शख्शियत हैं, जिन्होंने महिला शिक्षा के लिए उस दौर में आवाज बुलंद की थी, जब महिलाओं व लड़कियों का अकेले घर से निकलने नहीं दिया जाता था। बीबी अमर कौर ने शहर में पहला लड़कियां का स्कूल स्थापित कराया था, जो खालसा ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रूप में आज भी चल रहा है। बीबी अमर कौर को आज भी पूरा शहर ही नहीं बल्कि देश विदेश में बसे उनके श्रद्धालु आज भी नमन करते हैं। नगर निगम ने उन्हीं के नाम पर बने गुरुद्वारा साहिब के बाहर सड़क खस्ताहाल छोड़कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी अन्याय किया है। श्रद्धालु निगम के इस उपेक्षा को इसलिए भी अन्याय मानते हैं क्योंकि अकालसर गुरुद्वारा से लेकर बहोना चौक तक का हिस्सा बने हुए छह महीने से ज्यादा हो चुके हैं, यानि जिस समय इसी पूरी सड़क का काम शुरू हुआ था, उस समय मौसम सड़क के अनुकूल था। निगम अधिकारी अब मानसून का भी बहाना नहीं बना सकते, क्योंकि सड़क का बड़ा हिस्सा मानसून से काफी पहले बना था, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि टेंडर होने के बावजूद आखिर निगम ने सड़क के इस हिस्से को क्यों खस्ताहाल छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी