महिला कर्जा मुक्ति आंदोलन के तहत फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

मोगा प्रगतिशील मंच पंजाब ने ग्रामीण एवं शहरी गरीब महिलाओं के सिर चढ़े कर्ज की माफी बढ़ाए गए बिजली बिलों की माफी तथा कृषि सुधार कानून को रद करवाए जाने को लेकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। महिला कर्जा मुक्ति आंदोलन के तहत किए गए इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:12 AM (IST)
महिला कर्जा मुक्ति आंदोलन के तहत फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
महिला कर्जा मुक्ति आंदोलन के तहत फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, मोगा

प्रगतिशील मंच पंजाब ने ग्रामीण एवं शहरी गरीब महिलाओं के सिर चढ़े कर्ज की माफी, बढ़ाए गए बिजली बिलों की माफी तथा कृषि सुधार कानून को रद करवाए जाने को लेकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। महिला कर्जा मुक्ति आंदोलन के तहत किए गए इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर करते प्रगतिशील मंच पंजाब के अध्यक्ष बलकरण, जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह, जिला सचिव नवजोत सिंह, जिला नेता अमरीक सिंह व हरजीत कौर आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेट सेक्टर व माइक्रो फाइनांस कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीतियां अपना रही हैं। कैप्टन सरकार भी अपने वादे के तहत गरीब महिलाओं का कर्जा माफ करने में फेल साबित हुई है। वहरीं पावरकाम लोगों को बढे़ हुए बिजली बिल भेज रहा है। पंजाब सरकार ने कर्जाई लोगों को बेवजह परेशान करने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि सरकार बढ़े हुए भेजे बिजली बिल तुरंत माफ करे, बिजली बिल हर माह भेजे जाएं व बिजली बिल आम लोगों की आर्थिकता के अनुसार कम किए जाएं। साथ ही पंजाब सरकार अपने चुनाव वादों के अनुसार हर घर रोजगार का प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब सरकार गरीब लोगों के कर्जे व बिजली बिल माफ नहीं करती, मंच अपना संघर्ष लगातार जारी रखेगा।

इस मौके पर जगजीत सिंह भुल्लर, बलदेव सिंह मोगा, मंजीत कौर, रंजीत कौर, आशा रानी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी