महेन्द्र साथी मंच का यादगारी कवि दरबार 26 को

। नेचर पार्क में महेन्द्र साथी यादगारी मंच मोगा की बैठक मंच के सीनियर उपाध्यक्ष नवनीत सिंह सेखा व उपाध्यक्ष गुरदीप लोपों की अध्यक्षता में सोमवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:09 PM (IST)
महेन्द्र साथी मंच का यादगारी कवि दरबार 26 को
महेन्द्र साथी मंच का यादगारी कवि दरबार 26 को

संवाद सहयोगी,मोगा

नेचर पार्क में महेन्द्र साथी यादगारी मंच मोगा की बैठक मंच के सीनियर उपाध्यक्ष नवनीत सिंह सेखा व उपाध्यक्ष गुरदीप लोपों की अध्यक्षता में सोमवार को हुई।

इस बैठक में मंच के मुख्य सलाहकार अमर सूफी, ज्वाइंट सचिव इकबाल दुन्नेके, सचिव धामी गिल, वित्त सचिव गुरप्रीत धर्मकोट, चरणजीत समालसर, हरविदर बिलासपुर आदि शामिल हुए। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके मंच के अध्यक्ष गुरमीत कड़ियालवी, महासचिव रंजीत सरांवाली व वित्त सचिव गुरप्रीत धर्मकोट की ओर से दिए इस्तीफे नामंजूर कर दिए गए तथा उनको मौजूदा पदों पर काम करते रहने के लिए कहा गया। इस दौरान डा. अजीतपाल को कार्यकारिणी में शामिल करने का भी प्रस्ताव भी पास किया गया।

महेन्द्र साथी यादगारी मंच के मीडिया कोआर्डिनेटर अमर घोलियां कहा कि पंजाबी साहित्य अकादमी चंडीगढ़ के सहयोग से 26 सितंबर को सुबह 10 बजे कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोगा में कवि दरबार व साथी यादगारी भाषण करवाया जाएगा। इस विशाल समागम में मुख्यतिथि डा. सर्बजीत कौर सोहल अध्यक्ष साहित्य अकादमी चंडीगढ़, सुखविदर अमृत व कैंब्रिज स्कूल के चेयरमैन दविदपाल सिंह भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रो. जसपाल घई की ओर से महेन्द्र साथी की शख्सियत से सभी को अवगत करवाया जाएगा। कवि दरबार में घोलियां ने कहा कि पंजाब के प्रमुख शायर विवेक, सुरजीत जज, मुकेश आलम, हरमीत विद्यार्थी, त्रिलोचन लोची, सर्बजीत कौर जस, तरनवीर अपनी रचनाएं पेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी