संयुक्त अध्यापकों की मोरिडा में महारैली 31 को

संयुक्त अध्यापकों की तरफ से अध्यापकों की मांगों के हल के लिए मुख्यमंत्री के शहर मोरिडा में 31 अक्टूबर को महारैली करने का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:06 PM (IST)
संयुक्त अध्यापकों की मोरिडा में महारैली 31 को
संयुक्त अध्यापकों की मोरिडा में महारैली 31 को

संवाद सहयोगी, मोगा : संयुक्त अध्यापकों की तरफ से अध्यापकों की मांगों के हल के लिए मुख्यमंत्री के शहर मोरिडा में 31 अक्टूबर को महारैली करने का ऐलान किया है। इस रैली की तैयारियों के संबंध में नेचर पार्क में जिला समिति की बैठक हुई। इसमें डेमोक्रेटिक टीचर्स के प्रधान दिग्विजयपाल शर्मा और जिला मित्र प्रधान सुखपालजीत ने बताया कि छठे पे कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक अध्यापक की पे लागू कराने के लिए, जनवरी 2016 के बाद भर्ती को रेगुलर करने के लिए, प्रमोट हुए अध्यापकों को वेतन व कमीशन के लाभ दिलाने के लिए, 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों की पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए, शारीरिक शिक्षा विषय को लाजिमी विषय के तौर पर पास करवाने के लिए, कंप्यूटर अध्यापकों समेत समूह कच्चे अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर करवाने के लिए व अन्य मांगों को लेकर पंजाब के समूह अध्यापकों ने संयुक्त अध्यापकों का नेतृत्व में संघर्ष शुरू किया है। डीटीएफ की जिला सचिव जगवीर कौर, वित्त सचिव गुरमीत झोरड़ा ने बताया कि जिला समिति की बैठक में मुहिम को लेकर योजना तैयार की गई। इस मौके पर जिला समिति मेंबर अमनदीप माछीके, अमरदीप बुट्टर, जगदेव, स्वर्ण दास धर्मकोट, दीपक मित्तल व नवदीप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी