युवाओं को नशे के खिलाफ करें जागरूक

सीएचसी डूढीके की सीएमओ डा. नीलम भाटिया की अगुवाई में मेंटल हेंल्थ को लेकर सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:39 PM (IST)
युवाओं को नशे के खिलाफ करें जागरूक
युवाओं को नशे के खिलाफ करें जागरूक

संवाद सहयोगी, मोगा : सीएचसी डूढीके की सीएमओ डा. नीलम भाटिया की अगुवाई में मेंटल हेंल्थ के तहत सीएचसी ढुडीके में नशा छुड़ाओ सेंटर में दवाई लेने आए मरीजों की अमनदीप कौर व लखविदर सिंह ने नशे से दूर रहने संबंधी काउंसिलिंग की। डा. नीलम भाटिया ने काउंसिलिंग के दौरान कहा कि नशाखोरी असल में दिमाग की बीमारी है, जो दिमाग के कामकाज को बदलती है। नशे का प्रयोग करने की बेकाबू इच्छा है, जिस कारण नशा करने वाले जबरदस्त रवैया अपनाते हैं। नशा करने वाले कार्य कुशल तरीके से रोजाना की जिम्मेवारी को पूरा करने में असफल रहते हैं। गावों की पंचायतों व सामाजिक जत्थेबंदियों को नौजवान पीढ़ी को इस दलदल में से निकालने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है।

इस मौके पर हरप्रीत कौर, जरनैल सिंह, मनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, रमनदीप कौर, अंजली भाटिया, पवनप्रीत कौर, सिमरजोत सिंह, चणप्रीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी