लाला लाजपत राय कालेज में स्टाफ ने मनाया करवाचौथ पर्व

। लाला लाजपत राय मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज अजीतवाल मोगा में करवाचौथ का त्योहार मनाते हुए समूह महिला स्टाफ ने मिलजुलकर मेहंदी लगाई तथा मनपसंद चूड़ियां चढ़ाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:02 PM (IST)
लाला लाजपत राय कालेज में स्टाफ 
ने मनाया करवाचौथ पर्व
लाला लाजपत राय कालेज में स्टाफ ने मनाया करवाचौथ पर्व

संवाद सहयोगी,मोगा

लाला लाजपत राय मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज अजीतवाल मोगा में करवाचौथ का त्योहार मनाते हुए समूह महिला स्टाफ ने मिलजुलकर मेहंदी लगाई तथा मनपसंद चूड़ियां चढ़ाई।

इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने सभी को इस दिवस की बधाई देते कहा कि करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। उन्होंने कहा कि इस व्रत को बड़ी श्रद्धा व पूरे उल्लास से महिलाएं रखती हैं। इसमें उनका अपने रिश्ते प्रति समर्पित होना साफ नजर आता है। इस मौके पर मैडम मनवीन कौर ने सभी को करवाचौथ के त्योहार की बधाई दी। मैडम विशालजीत कौर ने कहा कि इस त्योहार का अपना एक अलग अनुभव है। भूखे, प्यासे रहने के बावजूद भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते जब महिलाएं चांद के दर्शन करने का इंतजार करती हैं तो उस इंतजार में उनके पति, बच्चे, परिवार के हर सदस्य की मौजूदगी भी होती है, जो आज भी संसार मे हम सभी को हमारी सभ्यता से जुड़े हुए दिखाती है।

chat bot
आपका साथी