कुलहिद किसान सभा व प्रगतिशील मंच ने सौंपा ज्ञापन

मोगा कुलहिद किसान सभा व प्रगतिशील मंच द्वारा खेती अध्यादेश के खिलाफ एक ज्ञापन मार्केट कमेटी के चेयरमैन रामपाल धवन को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:07 AM (IST)
कुलहिद किसान सभा व प्रगतिशील मंच ने सौंपा ज्ञापन
कुलहिद किसान सभा व प्रगतिशील मंच ने सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, मोगा

कुलहिद किसान सभा व प्रगतिशील मंच द्वारा खेती अध्यादेश के खिलाफ एक ज्ञापन मार्केट कमेटी के चेयरमैन रामपाल धवन को सौंपा गया। इस मौके पर किसान सभा के नेता सूरत सिंह व प्रगतिशील मंच के नेता बलकरण मोगा ने कहा कि किरती मजदूर व किसान देश की आर्थिकता की रीढ़ की हड्डी है। केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न अध्यादेश लाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अपने वादे अनुसार विशेष सत्र बुलाकर किसान विरोधी नीतियों व अध्यादेश के खिलाफ प्रस्ताव पास करके अपना किसानों के प्रति स्टैंड स्पष्ट करे। इस मौके पर हरदयाल सिंह अकाली, गुरमेल सिंह रज्जीवाला, नवजोत सिंह जोगेवाला, जगजीत सिंह भुल्लर, बलतेज सिंह खोसा, बलविदर मिट्ठा, जगजीत सिंह जीता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी