कुलबीर कौर बनीं गांव झंडेयाना पश्चिमी की अध्यक्ष

। मोगा के गांव झंडेयाना पश्चिमी में मनरेगा वर्करों की बैठक शंकर मसीह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:31 PM (IST)
कुलबीर कौर बनीं गांव झंडेयाना पश्चिमी की अध्यक्ष
कुलबीर कौर बनीं गांव झंडेयाना पश्चिमी की अध्यक्ष

संवाद सहयोगी,मोगा

मोगा के गांव झंडेयाना पश्चिमी में मनरेगा वर्करों की बैठक शंकर मसीह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला इंटक अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर, प्रदेश यूथ इंटक महासचिव

प्रवीण कुमार शर्मा, मनरेगा मजदूर भलाई मोर्चा के अध्यक्ष शंकर मसीह, नवप्रीत कौर, सुखदीप सिंह, बलजिदर सिंह और छिदर सिंह ने शिरकत की।

इस दौरान मनरेगा वर्करों ने अपनी समस्याएं जिलाध्यक्ष इंटक विजय धीर के साथ साझी करते कहा कि उनको गारंटी अनुसार एक वर्ष में 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा तथा उनकी ओर से किए गए काम की दिहाड़ी की हाजिरी उनके जाब कार्डों में दर्ज नहीं की जाती तथा उनको बनती पूरी मजदूरी नहीं मिलती। इस मौके पर मनरेगा मजदूरों ने इंटक से संबंधित मनरेगा मजदूर भलाई मोर्चा इंटक गांव झंडेयाना पश्चिमी इकाई का गटन करते कुलबीर कौर को अध्यक्ष चुना गया। जिन्हें सिरोपा व हार डालकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडवोकेट विजय धीर ने कहा कि मजदूरों की मांगों को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस संबंधी वह डिप्टी कमिश्नर को मिलेंगे। इस मौके पर निर्मल सिंह, कुलबीर सिंह, राजवंत सिंह, गुरलाल सिंह, गुरप्रेम सिंह, बलजीत सिंह, गुरदित्त सिंह, रंजीत कौर, सुनीता कौर, किरणपाल कौर, गुरदित्त सिंह, सुमित्र सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी