डायरेक्टर बनने पर बब्बा खत्री गौरव अवार्ड से सम्मानित

। पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके खत्री सभा के मुख्य सलाहकार पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार चोपड़ा के बेटे गौरव बब्बा को पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड का डायरेक्टर नियुक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:07 PM (IST)
डायरेक्टर बनने पर बब्बा खत्री गौरव अवार्ड से सम्मानित
डायरेक्टर बनने पर बब्बा खत्री गौरव अवार्ड से सम्मानित

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके खत्री सभा के मुख्य सलाहकार पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार चोपड़ा के बेटे गौरव बब्बा को पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड का डायरेक्टर नियुक्त किया है।

गौरव बब्बा के डायरेक्टर नियुक्त होने से मोगा के खत्री समाज में खुशी की लहर है। खत्री सभा के अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर की अगुआई में रविवार को खत्री भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में डायरेक्टर गौरव बब्बा को खत्री गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। गौरव बब्बा की तरफ से अवार्ड उनके पिता सुरेंद्र कुमार चोपड़ा, माता सुनीता चोपड़ा व उनकी पत्नी यूरी ने हासिल किया। सभा ने गौरव के माता-पिता तथा पत्नी को भी सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर ने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि गौरव बब्बा खत्री समाज के एक होनहार युवा हैं। जिन्होंने छोटी उम्र में ही बड़ी प्राप्तियां की हैं।

धीर ने कहा कि गौरव युवा खत्री सभा के चेयरमैन भी रह चुके हैं। डायरेक्टर बनकर उन्होंने खत्री समाज का नाम ऊंचा किया है। इस मौके पर चीफ पैट्रन इंदु पुरी ने कहा कि गौरव बब्बा नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। इस समागम में केके कौड़ा, पैट्रन प्रेम भंडारी, राजेंद्र पुरी,भजन प्रकाश वर्मा, मुख्य सलाहकार दर्शन धीर, नरोत्तम पुरी, पुरुषोत्तम पुरी, पूर्व कार्यकारी मजिस्ट्रेट जसवंत दानी, राकेश वर्मा, कृष्ण सूद, महिला खत्री सभा की सीनियर उपाध्यक्ष सुमन मल्होत्रा, महासचिव सोनिया ढंड, अध्यक्ष एमएल मोलड़ी, महासचिव बलजिदर सिंह सहगल, चंद्रकांत साहनी, तरसेम चोपड़ा, राजेंद्र कोहली, सुधीर कोहली, उपदेश पासी, सोनू कक्कड़, कृष्ण चौधरी, नरेश सूरी, पवन, युवा खत्री सभा के अध्यक्ष गौरव कपूर, सन्नी खुल्लर एडवोकेट, हरप्रीत सिंह सहगल, चेयरमैन जगजीव धीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी