कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने अध्यापिकाओं को लगाई मेहंदी

। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा की ब्यूटी एंड वैलनेस विषय चुनने वाली छात्राओं ने करवाचौथ पर्व पर अध्यापिकाओं के लिए अपनी सेवाएं दीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:44 PM (IST)
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने
अध्यापिकाओं को लगाई मेहंदी
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने अध्यापिकाओं को लगाई मेहंदी

संवाद सहयोगी,मोगा

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा की ब्यूटी एंड वैलनेस विषय चुनने वाली छात्राओं ने करवाचौथ पर्व पर अध्यापिकाओं के लिए अपनी सेवाएं दीं। विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को मेहंदी लगाने के साथ-साथ अन्य सेवाएं दी।

प्रिसिपल सतविदर कौर ने कहा कि ब्यूटी एंड वेलनेस विषय हुनर व कला पैदा करने वाला विषय है। विद्यार्थी इस विषय को चुनकर विदेशों में भी तथा अपने देश में रहकर भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। यह विषय विद्यार्थियों की पढ़ाई के बोझ को भी कम करता है। प्रिसिपल ने कहा कि पहले सेशन में ही 37 विद्याथियों ने इस विषय को चुना है। यह विषय विद्यार्थियों के दिमाग को तरोताजा करने के साथ-साथ मानसिक तनाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष डा. इकबाल सिंह की धर्मपत्नी हरप्रीत कौर, सोसायटी की सदस्य सुमितपाल कौर ने छात्राओं की इस कार्य के लिए हौसलाअफजाई की।

chat bot
आपका साथी