29 के धरने को लेकर सांझा अध्यापक मोर्चा ने की चर्चा

। नेचर पार्क में पंजाब-यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर सांझा फ्रंट की ओर से पटियाला में 29 जुलाई को दिए जा रहे धरने की तैयारी को लेकर सांझा अध्यापक मोर्चा मेगा की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:24 PM (IST)
29 के धरने को लेकर सांझा अध्यापक मोर्चा ने की चर्चा
29 के धरने को लेकर सांझा अध्यापक मोर्चा ने की चर्चा

संवाद सहयोगी,मोगा

नेचर पार्क में पंजाब-यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर सांझा फ्रंट की ओर से पटियाला में 29 जुलाई को दिए जा रहे धरने की तैयारी को लेकर सांझा अध्यापक मोर्चा मेगा की बैठक हुई।

इस दौरान अध्यापक नेता जगतार सिंह सैदोकरे, डा. अजीतपाल सिंह, हरजंट बोडे, जतिदरपाल सिंह खोसा, गुरप्रीत अम्मीवाल, जजपाल बाजेके, केवल सिंह, कुलविदर सिंह, गुरमीत सिंह व कुलविदर सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से पंजाब के मुलाजिमों की मुख्य मांगें पे-कमीशन की खामियों को दूर करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, पांचवें वेतन कमीशन की अनामली कमेटी द्वारा 24 कैटागिरी के वेतन ग्रेड की त्रुटि को दुरुस्त करते अक्तूबर 2011 से बढ़ोत्तरी व दिसंबर 2011 से 239 कैटागिरी के वेतन ग्रेड में कैबिनेट सब कमेटियों द्वारा मिली बढ़ोत्तरी को बरकरार रखना, मोबाइल भत्ते, मेडिकल भत्ते बढ़ाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को जिले से भारी संख्या में अध्यापक पटियाला धरने में शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी