जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने करवाया संकीर्तन

। भारत माता मंदिर में जय श्री श्याम सेवा सोसायटी की ओर से संकीर्तन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 03:17 PM (IST)
जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने करवाया संकीर्तन
जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने करवाया संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा.

भारत माता मंदिर में जय श्री श्याम सेवा सोसायटी की ओर से संकीर्तन करवाया गया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना की। बाबा के दरबार प्रधान यशपाल नोहरिया एवं समस्त सदस्यों ने ज्योति प्रचंड की। भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने भक्ति रस बिखेरा।

नरिदर गुप्ता ने गणपति आराधना कर भजन गायन का आगाज किया। इसके उपरांत संदीप बांसल व संजय अग्रवाल ने जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे, श्याम ऐसी कृपा बरसा दो हम दीवाने तेरे, कोई प्यार से मेरे शाम को सजा दे .आदि भजनों का गायन किया। प्रधान यशपाल नोहरिया ने कहा कि श्याम प्रभु का कीर्तन करने और श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करने से मनुष्य की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दौरान सभी ने बाबा के दरबार में सर्वभले की कामना की। आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। प्रधान यशपाल नोहरिया और चेयरमैन विपन सिगला ने बताया की 14 नवंबर को लाला लाल चंद धर्मशाला में समागम सायं सात बजे आरंभ होगा जो हरि इच्छा तक जारी रहेगा। जिसमें साक्षी अग्रवाल राजस्थान, संदीप लाडला बांसल, संजय अग्रवाल भजन गायन करेंगे। बाबा का शृंगार आस्था का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर मनोज जायसवाल, संदीप बंसल, नरेंद्र गुप्ता, मास्टर सतिदर, दीपक जिदल, मोहित जिदल, योगेश गुप्ता, विजय कुमार, जशन अरोड़ा, राजू अरोड़ा, मास्टर सतिदर आदि भक्त उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी