जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने करवाया संकीर्तन

जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने एक शाम सांवरे के नाम संकीर्तन का आयोजन लाला लाल चंद धर्मशाला में किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:02 PM (IST)
जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने करवाया संकीर्तन
जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने करवाया संकीर्तन

संवाद सहयोगी,मोगा

जय श्री श्याम सेवा सोसायटी ने 'एक शाम सांवरे के नाम' संकीर्तन का आयोजन लाला लाल चंद धर्मशाला में किया।

इस दौरान ज्योति प्रचंड रुचि गोयल एवं विवेक गोयल ने की। जय श्री श्याम सेवा सोसायटी के भजन गायक संदीप बंसल, संजय अग्रवाल ने मेरे सिर पर रखदो बाबा अपने यह दोनों हाथ, भर दे रे श्याम झोली भरदे, न बहलाओ बातों में, मेरा श्याम बड़ा रंगीला मस्ती बरसेगी, मैं नचना श्याम दे नाल अज्ज मैनू नच लेन दे, रंग बरसे दरबार श्याम तेरे रंग बरसे ., आदि भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर यिा।

इस अवसर पर प्रधान यशपाल नाहोरिया, चंदन नहोरिया, चेयरमैन विपिन सिगला, कमल गोयल, नरेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, संदीप बंसल, संजय अग्रवाल, रिकू कौड़ा, मोहित कौड़ा, राजा गाबा, दीपक जिदल, मोहित जिदल, मास्टर सतिदर कुमार, योगेश गुप्ता, राजू अरोड़ा, जश्न अरोड़ा, प्रिस अरोड़ा, सतीश गुप्ता, राज कुमार, रवि गुप्ता संजू आदि अन्य उपस्थित थे। बाबा दुर्गा नाथ डेरे में स्थापित की अखंड ज्योति स्थानीय बेरिया वाला मोहल्ला स्थित बाबा दुर्गा नाथ डेरे में जारी बाबा दरीयाई नाथ के वार्षिक मेले में उनकी समाधि स्थल पर अखंड ज्योति स्थापित की गई।

डेरे में आए संत-महापुरुषों की अध्यक्षता में विधि विधान के साथ राकेश मंगला ने नवग्रह पूजन कर पावन ज्योति का प्रकाश किया। संत बाबा जेई नाथ, बाबा निर्मल नाथ, बाबा सुभाष नाथ ने कहा कि मनुष्य अपने कार्यों में इतना व्यस्त हो गया है कि वह परमात्मा की भक्ति करने के लिए भी समय नहीं निकाल पाता। लेकिन मनुष्य को इस चीज का ज्ञान होना चाहिए कि जो धन कमा रहा है वह साथ नहीं जाएगा। परमात्मा का सिमरन रूपी जो धन कमाएगा मनुष्य से उसे कोई नहीं ले सकता। इसलिए परमात्मा का सिमरन ही हमारे साथ जाएगा। डेरे में गायकों ने भजन पेश किए। इस अवसर पर सोनी मंगला, प्रधान जगदीश बिल्ला, जगतार सिंह, महिदर सिंह, लाभ सिंह, मोनू भट्टी, केएस भट्टी, मिटू मंडेला, पम्मा मनी आदि मौजूद थे। के अलावा अन्य हा•ारि थे।

chat bot
आपका साथी