आइएसएफ ने ऑनलाइन कराया सेमिनार व एलुमनी मीट

मोगा आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन सेमिनार रोल ऑफ फार्माकोविजिलेंस इन कोविड-19 व एलुमनी मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:51 PM (IST)
आइएसएफ ने ऑनलाइन कराया सेमिनार व एलुमनी मीट
आइएसएफ ने ऑनलाइन कराया सेमिनार व एलुमनी मीट

संवाद सहयोगी, मोगा

आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन सेमिनार 'रोल ऑफ फार्माकोविजिलेंस इन कोविड-19' व एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि वाईके गुप्ता अध्यक्ष एम्स भोपाल, डॉ. जय प्रकाश सेक्रेटरी कम साइंटिफिक डायरेक्टर इंडियन फार्माकोपिया कमीशन, डॉ. विवेक आहूजा उपाध्यक्ष सन फार्मा, सरदार जगजोत सिंह सिद्धू पीसीआइ सदस्य, गोपाल शर्मा अध्यक्ष मैकलायड फार्मा, अंकुर बांसल ड्रग इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन तथा संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डॉ. आरके नारंग, डॉ. सिद्धार्थ मेहन व डॉ. वीर विक्रम ने सामूहिक रूप में ज्योति प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने ऑनलाइन मीट में जुड़े अभिभावकों व एलुमनी आर्गनाइजेशन कमेटी का स्वागत किया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता ने संस्था में चल रही गतिविधियों सहित सेमिनार तथा एलुमनी मीट की जानकारी दी। आइएसएफ एलुमनी मीट के अध्यक्ष डॉ. गुरफतेह ने सभी का स्वागत किया। मुख्यातिथि वाईके गुप्ता ने लॉकडाउन के समय चलाई जा रही शैक्षणिक एवं तकनीकी गतिविधियों पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग की सराहना करते हुए एलुमनी मीट की मुख्य भूमिका के बारे में बताते हुए फार्माकोविजिलेंस पर प्रकाश डाला।

डॉ. जय प्रकाश, डॉ. विवेक आहूजा ने फार्माकोविजिलेंस सहित फार्मेसी के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता की जानकारी दी। वाइस प्रिसिपल डॉ. आरके नारंग व डॉ. सिद्धार्थ मेहन सचिव एलुमनी कमेटी ने बताया कि इस मीट में 350 से अधिक लोगों ने देश व विदेश से भाग लिया। डॉ. वीर विक्रम ने एलुमनी के द्वारा भेजे गए संदेशों को पढ़ा।

इस मौके पर एलुमनी अंकुर बांसल, गोपाल शर्मा, निधि शर्मा, कुलविदर सिंह, तेजेन्द्र सिंह, सतिदरपाल ने अपने विचार रखे। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद वाइस प्रिसिपल डॉ. आरके नारंग व डॉ. अमित शर्मा ने किया। सेमिनार व एलुमनी मीट में मंच संचालन प्रो. हेमराज, सीमा बराड़ व अंकिता ददवाल ने किया।

ऑनलाइन मीट में इंजीनियर परनीत कुमार ने तकनीकी व्यवस्था का कार्यभार संभालते हुए बताया कि इस सेमिनार का संचालन आइएसएफ कॉलेज के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया। इस दौरान राघव इटली, नितिन महाजन आयरलैंड, डॉ. जगदीश जोशी यूएसए, डॉ. सुमित झबाल यूएसए, श्रोत भल्ला यूएसए ने अपने वीडियो संदेश भेजकर सेमिनार व एलुमनी मीट की सफलता पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी